श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सिरीज में ऐतिहासिक क्लीन स्वीप के बाद विराट कोहली की कप्तानी में इंडियन क्रिकेट टीम रविवार से शुरू होने जा रही पांच वनडे मैचों की सिरीज में भी अपना यही प्रदर्शन दोहराने उतरेगी। वैसे इंडियन कैप्टन पर अपोनेंट टीम पर कम से कम 4-1 की बड़ी जीत दर्ज करने का दबाव है ताकि वह वनडे रैंकिंग में अपना नंबर तीन पायदान बचा सकें। वहीं दूसरी ओर नए कप्तान उपल थरंगा पर अपनी टीम को पांच मैचों की सिरीज में कम से कम दो वनडे जितवाना अनिवार्य हो गया है ताकि वह इंग्लैंड में 2019 में होने वाले वल्र्ड कप में अपनी टीम को सीधे क्वालिफिकेशन दिला सकें।


टीम इंडिया का पलड़ा भारी दोनों ही टीमों के पास वनडे सिरीज में बेहतर प्रदर्शन करने के बड़े मकसद हैं। हालांकि मौजूदा फॉर्म को देखा जाए तो श्रीलंकाई टीम फिलहाल इंडिया के आसपास कहीं दिखाई नहीं देती है। हाल ही में तीन मैचों की टेस्ट सिरीज में क्लीन स्वीप झेलने वाली श्रीलंकाई टीम को आखिरी दो मैचों में पारी से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है, जिसने उसके मनोबल को काफी गिरा दिया है। वहीं इंडियन टीम के पास दुनिया का नंबर एक वनडे बल्लेबाज विराट मौजूद है तो बाकी खिलाड़ी भी बढिय़ा लय में हैं। फॉर्मर कैप्टन और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की भी टीम में वापसी हो रही है जिन पर इस बार खुद को साबित करने का दबाव बना हुआ है। कई बदलाव के साथ उतरेगी टीम


श्रीलंका के खिलाफ  इंडियन वनडे टीम में कई बदलाव किए गए हैं और टेस्ट सिरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों में ऑफ  स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी को टीम से आराम दिया गया है। धोनी के अलावा जो खिलाड़ी इस वनडे सिरीज का हिस्सा बनने जा रहे हैं उनमें शार्दुल ठाकुर, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और लोकेश राहुल शामिल हैं। पांडे चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का हिस्सा थे, लेकिन आईपीएल के दौरान लगी चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा। उन्होंने साउथ अफ्रीका में ए टीमों के टूर्नामेंट में वापसी के दौरान इंडिया ए की अगुवाई करते हुए 307 रन बनाए हैं। महाराष्ट्र के तेज गेंदबाज 25 वर्षीय शार्दुल पहली बार टीम का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने अब तक 49 फस्र्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें 169 विकेट लिए हैं। प्रतिष्ठा बचाने उतरेंगे मेजबान दूसरी तरफ, श्रीलंका के लिए यह सिरीज प्रतिष्ठा बचाने का मौका है, क्योंकि टेस्ट सिरीज में उसे भारी पराजय झेलनी पड़ी है। मेजबान टीम को 2019 वल्र्ड कप में आटोमैटिक क्वालीफिकेशन के लिए कम से कम दो वनडे मैच जीतने होंगे। अगर इंडिया भारत के खिलाफ  वे ऐसा कर पाते हैं तो उनके 90 प्वॉइंट्स होंगे। ऐसे में वेस्टइंडीज उनसे उपर नहीं जा सकेगा, भले ही वे 30 सितंबर की समयसीमा से पहले आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ  सभी छह मैच जीत जाए। इस लिहाज से श्रीलंका को कम से कम दो मैच जीतने ही होंगे। रिसेंटली मैचों का हाल -इंडिया ने पिछली बार नवंबर 2015 में हुई सिरीज में श्रीलंका को 5-0 से हराया था।

-श्रीलंकाई टीम हाल ही में जिंबॉब्वे से वनडे सिरीज 2-3 से हार चुकी है, जिसके बाद एंजेलो मैथ्यूज ने कप्तानी छोड़ दी थी। -श्रीलंका की अनुभवहीन टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया को करारी मात दी थी।  टीमें इस प्रकार हैं इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर।श्रीलंका: उपुल थरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, धनुष्का गुणतिलका, कुशल मेंडिस, चमारा कापूगेदारा, मिलिंद सिरिवर्धना, मलिंडा पुष्पकुमारा, अकीला धनंजया, लक्षण संदाकन, तिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, लसिथ मलिंगा, दुष्मंता चामीरा, विश्वा फर्नांडो।इस नन्हें बच्चे को रोता देख छलनी हो गया विराट कोहली का दिल, तो शेयर कर डाली उसकी कहानी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra