भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने यहां गॉल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने 600 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

पहले भी 600 से ज्यादा रन बना चुका है भारत
यह पहली बार नहीं है जब भारत ने श्रीलंका के खिलाफ इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया है। इससे पहले भी भारत श्रीलंका के खिलाफ 600 से अधिक का स्कोर खड़ा कर चुका है। जिसमें कानपुर, मुंबई और कोलंबो में खेले गये टेस्ट मैच शामिल हैं।
1- 17 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच 1986 में भारत और श्रीलंका के बीच कानपुर में मैच खेला गया था। इस मैच में भारत ने 676 रन बनाये थे।
2- कानपुर में 24 नवंबर से 27 नवंबर के बीच 2009 में खेले गये भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच में भारत ने 642 रन बनाये थे।
3- मुंबई में 2 दिसंबर से 6 दिसंबर के बीच 2009 में खेले गये मैच में श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 726 रनो की पारी खेली थी।
4- कोलंबो में 26 जुलाई से 30 जुलाई के बीच भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये मैच में भारत ने 707 रन बनाये थे।
5- साल 2017 में 26 जुलाई से 30 जुलाई के बीच खेले गये भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच में भारत ने 600 रनों की पारी खेल।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra