भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा। टेस्‍ट सीरीज हारने के बाद श्रीलंका के लिए वनडे में वापसी आसान न होगी। वहीं टीम इंडिया का श्रीलंका के खिलाफ भारत में एकदिवसीय रिकॉर्ड काफी बेहतर है। आइए जानते हैं पिछली बार भारत में श्रीलंका को कब मिली थी जीत....


9 साल से अजेय है भारतभारत का भारत में श्रीलंका के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड काफी शानदार है। भारत में दोनों टीमों के बीच कुल 48 मैच हुए हैं जिसमें 34 में भारत को जीत मिली वहीं 11 मैच श्रीलंका के नाम रहे। तीन मैच बेनतीजा भी रहे। आखिरी बार भारत को श्रीलंका के हाथों 2009 में नागपुर में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उस मैच में भारत 3 विकेट से हार गया था। हालांकि उसके बाद भारत में जब भी वनडे मैच हुआ श्रीलंका को हार झेलनी पड़ी है।रोहित की कप्तानी डेब्यू
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में कप्तानी करेंगे। यह पहला मौका है जब रोहित सीमित ओवर में भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। हालांकि रोहित आईपीएल में मुंबई इंडिंयस के कप्तान रहे हैं, ऐसे में उनके पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari