गुरुवार को टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ चौथ वनडे खेलने उतरेगी। यह मैच पूर्व भारतीय कप्‍तान एम.एस.धोनी के लिए काफी खास है। धोनी का यह 300वां वनडे मैच होगा। इसके साथ ही वह इस मैच में दो रिकॉर्ड और अपने नाम कर सकते हैं।


धोनी का यह 300वां वनडे मैचभारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में शुमार एम.एस धोनी के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। पहले कप्तानी में माही ने अपना जलवा दिखाया। अब वह बतौर खिलाड़ी और विकेटकीपर नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। गुरुवार को भारतीय टीम कोलंबो में सीरीज का चौथा वनडे खेलने उतरेगी। इस मैच में सभी की निगाहें धोनी पर होंगी। धोनी का यह 300वां वनडे मैच होगा और ऐसा करने वाले वह छठे भारतीय खिलाड़ी होंगे। उनसे ज्यादा मैच सचिन तेंदुलकर (463), राहुल द्रविड़ (344), मो. अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (311) और युवराज सिंह (304) ने खेले हैं।सबसे ज्यादा नाबाद रहने का तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में धोनी से बड़ा फिनिशर शायद ही कोई हो। जब-जब टीम को जरूरत पड़ी धोनी ने जिम्मेदारी से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे। यही वजह है कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नाबाद पारी खेलने वालों में धोनी सबसे ऊपर है। धोनी अपने पूरे करियर में कुल 72 बार नाबाद लौटे हैं। वह इस समय साउथ अफ्रीका के शॉन पोलॉक और श्रीलंका के चमिंडा वास के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। अगर 300वें मैच में धोनी फिर से अपनी करिश्माई पारी खेलकर बिना आउट हुए पवेलियन लौटते हैं तो वह नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari