श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। टीम में एक नए चेहरे को शामिल किया गया नाम है वाशिंगटन सुंदर। 18 साल के वाशिंगटन इससे पहले आईपीएल में खेलते नजर आ चुके हैं। आइए जानें कौन है ये खिलाड़ी...


अश्विन की जगह आईपीएल में खेले थेसुंदर बायें हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और दायें हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। उन्हें इस साल के शुरू में इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल-10) में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट (आरपीएस) में चोटिल रविचंद्रन अश्विन की जगह शामिल किया गया था और तब से उन्होंने मुड़कर नहीं देखा। वाशिंगटन ने कहा, 'भारतीय टीम का हिस्सा बनना सपना है। मेरे पिता (सुंदर) और पूर्व कोचों ने क्रिकेटर के तौर पर मेरा करियर बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई।' तमिलनाडु की तरफ से खेलते हैं
वाशिंगटन को नेट में शीर्ष बल्लेबाजों जैसे आरपीएस के कप्तान स्टीव स्मिथ, महेंद्र सिंह धौनी और इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के साथ गेंदबाजी करने का मौका मिला। उन्होंने अंडर-19 के कोच राहुल द्रविड़ की सलाह पर ज्यादा गेंदबाजी करना शुरू किया और अपनी राज्य की टीम तमिलनाडु के लिए इस सत्र में विजय हजारे ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में जीत में अहम भूमिका निभाई। उनके पिता राष्ट्रीय टी-20 टीम में उनके शामिल होने से काफी खुश हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari