वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में भारत को आठ विकेट से करारी हार मिली। इस मैच में भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का रन आउट काफी विवादों में रहा। इसको लेकर कप्तान कोहली ने कहा कि मैंने क्रिकेट में ऐसा कभी नहीं देखा।

चेन्नई (पीटीआई)। रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में डीआरएस कॉल के बाद रवींद्र जडेजा को जिस तरह से रन आउट किया गया था, उस पर विराट कोहली ने नाराजगी व्यक्त की। यह वाक्या 48वें ओवर का है जब जडेजा रन लेने के लिए दौड़े तभी फील्डर ने डायरेक्ट थ्रो मारा जो सीधे स्टंप में जाकर लगा। फील्डरों ने आउट की अपील की मगर ऑन-फील्ड अंपायर शॉन जॉर्ज ने इसे नॉट आउट दिया। बाद में बड़ी स्क्रीन पर जब रिप्ले दिखाया गया तो पता चला कि जडेजा थ्रो लगने से पहले क्रीज से बाहर थे। इसके बाद तीसरे अंपायर की मदद ली गई और जडेजा को आउट करार दे दिया गया।
कोहली बोले पहले नहीं देखा ऐसा
मैच के बाद इस पूरे मामले पर जब कप्तान विराट कोहली से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह एकदम सिंपल है फील्डर ने आउट की अपील की और अंपायर ने उसे नकार दिया। बाहर टीवी पर बैठे लोग फील्डरों को यह नहीं बता सकते कि अंपायर को फिर से इसकी समीक्षा करने के लिए कहें। मुझे लगता है कि रेफरी और अंपायरों को इस पर बात करनी चाहिए। और यह पता लगाएं कि क्रिकेट में क्या करना है। बाहर बैठे लोग खेल में दखल नहीं डाल सकते।'

pic.twitter.com/aqD447kxcM

— Mohit Das (@MohitDa29983755) 15 December 2019
पोलार्ड को लगता है सही

बता दें मैच के दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अंपायर जॉर्ज से बात की थी जिसके बाद में तीसरे अंपायर को जांचने के लिए कहा गया। तीसरे अंपायर ने जडेजा को आउट किया, जिसके बाद कोहली चौथे अंपायर अनिल चौधरी पास जाने के लिए उठे मगर वह मैदान में नहीं आए। इस पर पोलार्ड ने कहा, "दिन के अंत में मेरे लिए सही फैसला किया गया था, जो महत्वपूर्ण है। हमने अपील की और अंपायर ने इसे नहीं लिया, लेकिन आखिरकार सही फैसला हुआ।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari