भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद हो गया। गयाना में रुक-रुककर हुई बारिश के चलते सिर्फ 5.4 ओवर का ही खेल हो पाया।


नई दिल्ली (जेएनएन)। India vs West Indies one day match : भारत व वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गयाना के प्रोवीडेंस स्टेडियम पर बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका। बारिश की आंख-मिचौली के बीच इस मैच को आखिरकार रद कर दिया गया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 13 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए। इसके बाद बारिश की वजह से आगे का मैच पूरा नहीं हो पाया। सिर्फ 5.4 ओवर का हुआ खेल


गयाना में बारिश की वजह से इस मैच को निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से शुरू किया गया और मैच को 43-43 ओवर का कर दिया गया। मैच शुरू भी हुआ लेकिन 5.4 ओवर के बाद एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई और मैच के ओवर को घटाकर 34-34 ओवर का कर दिया गया। इसके बाद 13 ओवर तक खेल जारी रहा, लेकिन फिर ऐसी बारिश हुई कि अंपायर और मैच रेफरी को इसे रद करने का फैसला करना पड़ा। भारत व वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 11 अगस्त को खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज की पारी, गेल रहे फ्लॉपवेस्टइंडीज की तरफ से पारी की शुरुआत इविन लुईस और क्रिस गेल ने की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने तोड़ा। कुलदीप ने क्रिस गेल को चार रन पर बोल्ड कर दिया। गेल ने काफी खराब बल्लेबाजी की और उन्होंने 31 गेंदों पर चार रन बनाए। इस मुकाबले में इविन लुईस ने काफी अच्छी पारी खेली और 36 गेंदों पर दो चौके व तीन छक्कों की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद रहे। वही साई होप भी छह रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से कुलदीप यादव को एकमात्र सफलता मिली और उन्होंने गेल का विकेट लिया। लोकेश राहुल को नहीं मिला मौकावेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में लोकेश राहुल को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं दी गई। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया। कुलदीप यादव, मो. शमी, खलील अहमद, रवींद्र जडेजा अंतिम ग्यारह में शामिल किए गए और केदार जाधव को भी मौका मिला।  भारत की प्लेइंग इलेवनरोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मो. शमी, खलील अहमद।

Ind vs WI ODI : इस भारतीय कप्तान ने वेस्टइंडीज को उसके घर पर सबसे ज्यादा बार हरायावेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवनइविन लुईस, क्रिस गेल, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रेथवेट, फेबियन एलेन, शेल्डन कॉर्टरेल, केमार रोच।Ind vs WI ODI : पांच सालों में भारत से सिर्फ 3 वनडे जीत पाया है वेस्टइंडीज, ऐसा है दोनों टीमों का रिकाॅर्ड

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari