भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच आज रात फ्लोरिडा में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आइए जानें विंडीज ने आखिरी बार भारत को टी-20 में कब हराया था।


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 3 अगस्त से हो रहा। पहला मैच शनिवार को फ्लोरिडा के लाउडरहिल में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं हालांकि विंडीज को चुनौती देने के लिए इस बार युवा भारतीय ब्रिगेड मैदान में उतरेगी। बता दें विंडीज का टी-20 में हमेशा शानदार प्रदर्शन रहता है। आइए जानें भारत बनाम विंडीज टी-20 रिकाॅर्ड कैसा है।कुल 11 मुकाबले खेले गएभारत बनाम वेस्टइंडीज का टी-20 इतिहास देखें तो दोनों देशों के बीच पहला मैच 2009 में लाॅर्ड्स में खेला गया था। तब कैरेबियाई खिलाड़ियों ने भारत को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। पिछले 10 सालों में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 11 मुकाबले खेले गए जिसमें दोनों टीमों को 5-5 मैचों में जीत मिली है। 2016 में खेला गया एक मुकाबला बेनतीजा रहा था।


2017 में भारत हारा था आखिरी बार

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को आखिरी शिकस्त 2017 में मिली थी। ये मैच किंग्सटन में खेला गया था जिसमें भारत को 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद से भारत ने विंडीज के खिलाफ तीन मैच खेले और हर बार भारत को जीत मिली। यानी कि पिछले दो सालों से वेस्टइंडीज, भारत को हराने का सपना देख रहा है।अमेरिका में कभी नहीं जीता भारतभारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच टी-20 की पहली जंग अमेरिका में होगी। बता दें अमेरिका के फ्लोरिडा में भारत को आज तक जीत नहीं मिली है। टीम इंडिया ने इससे पहले यहां दो टी-20 मैच खेले जिसमें एक में हार और एक बेनतीजा रहा था। ये दोनों मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेले गए थे।Ind vs WI T20I : 4 छक्के लगाते ही गेल को पछाड़ 'सिक्सर किंग' बन जाएंगे रोहितये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनरोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, मनीष पांडेय, रिषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, खलील अहमद और दीपक चाहर।Ind vs WI T20I : ये 5 भारतीय बल्लेबाज विंडीज गेंदबाजों की करते हैं सबसे ज्यादा पिटाई

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari