भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच आज फ्लोरिडा के लाउडरहिल में खेला जाएगा। बता दें भारत बनाम विंडीज के बीच टी-20 इतिहास करीब 10 साल पुराना है। आइए जानें वो इकलौता भारतीय खिलाड़ी कौन है जिसने पहला टी-20 भी खेला था और आज भी टीम में है।


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत शनिवार से हो रही। पहला मैच आज रात आठ बजे फ्लोरिडा के लाउडरहिल में खेला जाएगा। वर्ल्डकप हार के बाद टीम इंडिया पहली बार मैदान में उतर रही है। ऐसे में कप्तान विराट कोहली की नजर जीत के साथ इस सीरीज की शुरुआत पर होगी। भारत को जीत दिलाने में उनके सीनियर खिलाड़ियों को अच्छा खेलना होगा क्योंकि विंडीज के खिलाफ टी-20 जंग के लिए टीम इंडिया ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को लेकर मैदान में उतरेगी।रोहित हैं ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी


भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। मगर मौजूदा टीम में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 भी खेला था और आज भी टीम में हैं। जी हां वो क्रिकेटर कोई और नहीं, बल्कि हिटमैन रोहित शर्मा हैं। साल 2009 में भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जब पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था। उस वक्त भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रोहित शर्मा भी थे और 10 साल बाद जब दोनों देशों के बीच फिर से टी-20 जंग होने जा रही तो उस पुरानी टीम से रोहित ही इकलौते खिलाड़ी हैं जो इस बार भी प्लेइंग इलेवन में होंगे। हालांकि 10 साल पुरानी टीम में एमएस धोनी भी थे मगर मौजूदा सीरीज के लिए माही टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।रोहित ने खेले हैं सबसे ज्यादा मैचभारतीय क्रिकेट टीम में रोहित ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेले हैं। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, हिटमैन ने भारत बनाम विंडीज के 11 मैचों में 10 मैच खेले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर धोनी हैं जिन्होंने 7 मैच खेले। विराट कोहली की बात करें तो भारतीय कप्तान दोनों देशों की टी-20 जंग में सिर्फ 6 बार मौजूद रहे।Ind vs WI : कितने बजे और किस चैनल पर आएगा मैच, वर्ल्डकप हार के बाद पहली बार खेलने जा रही इंडियाविश्व रिकाॅर्ड से चार कदम दूर

भारतीय फैंस को इस सीरीज में भी हिटमैन रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें होंगी। विश्वकप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित के पास विंडीज के खिलाफ इस सीरीज में बड़ा कीर्तिमान रचने का मौका होगा। भारत के दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने नाम टी-20 में फिलहाल 102 छक्के दर्ज हैं। वह सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। रोहित से आगे मार्टिन गप्टिल (103) और क्रिस गेल (105) हैं। शनिवार को रोहित भारत की तरफ से ओपनिंग करते हुए अगर चार छक्के और लगा लेते हैं तो वह गेल का पछाड़ टी-20 के सिक्सर किंग बन जाएंगे।Ind vs WI T20I : 4 छक्के लगाते ही गेल को पछाड़ 'सिक्सर किंग' बन जाएंगे रोहित

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari