भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को पहला टी-20 हैदराबाद में खेला गया। भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीता। इस जीत के हीरो कप्तान विराट कोहली रहे जिन्होंने अंतिम समय में ताबड़तोड़ पारी खेलकर इतिहास रच दिया।


कानपुर। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ज्यादातर टाइमिंग के साथ खेलते हैं। यही वजह है कि विराट कभी भी पाॅवर हिटिंग के लिए नहीं जाने जाते। मगर शुक्रवार को हैदराबाद में विराट कोहली ने अंतिम समय में जैसा अवतार अपनाया, उसे देख भारतीय फैंस भी हैरान हैं। विराट ने हैदराबाद टी-20 में 50 गेंदों में 94 रन की मैच विनिंग पारी खेली। रोहित के जल्दी अाउट होने के बाद विराट जब तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए तो उनके सामने एक बड़ा लक्ष्य था, पहले तो कोहली ने राहुल के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की मगर जब लगा तेजी से रन बनाने की जरूरत है तब विराट ने गियर भी बदला।विराट की 16 गेंदों में 'फिफ्टी'
94 रन की नाबाद पारी के दौरान विराट ने शुरुआत 34 गेंदों में 44 रन बनाए। मगर 15वें ओवर के बाद विराट ने ऐसा गियर बदला कि कोई भी विंडीज गेंदबाज टीम को हार से नहीं बचा सका। विराट ने बाकी के 50 रन सिर्फ 16 गेंदों में बना दिए। इसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल थे। बता दें विराट ने हैदराबाद में अपनी अर्धशतकीय पारी में कुल 6 छक्के मारे। किसी भी टी-20 इंटरनेशनल की एक पारी में विराट के द्वारा लगाए यह सबसे ज्यादा छक्के हैं।बनाया टी-20 का सबसे बड़ा स्कोरविराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 94 रन की पारी खेलकर एक और रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। विराट का टी-20 इंटनेशनल में यह अब तक का हाईएस्ट स्कोर है। इससे पहले विराट ने टी-20 में सबसे ज्यादा 90 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे। हालांकि विराट छह रन से शतक से चूक गए। अगर विंडीज ने थोड़ा और बड़ा लक्ष्य दिया होता तो शायद विराट का शतक पूरा हो जाता। आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट ने टी-20 इंटरनेशनल में आज तक सेंचुरी नहीं लगाई है। हालांकि आईपीएल में वह चार शतक ठोंक चुके हैं।सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस पारी खेलने वाले खिलाड़ीविराट इसी के साथ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट ने यह कारनामा 23वीं बार किया है। इस लिस्ट में दूसरा नाम रोहित शर्मा का आता है जिन्होंने 22 बार यह काम किया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari