शुक्रवार को हैदराबाद में इंडिया वर्सेज वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 खेला जाना है। आइए जानें ये मैच किस चैनल पर और कितने बजे लाइव आएगा।


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से हो रही। पहला मैच 6 दिसंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह इस साल की भारत की आखिरी टी-20 सीरीज है। ऐसे में विराट सेना चाहेगी कि जीत के साथ साल का अंत करें। हालांकि टी-20 के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होगी। आइए जानें भारत में किस चैनल पर होगा लाइव टेलिकाॅस्ट।कहां खेला जाएगा मैच


भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच पहले मुंबई में खेला जाना था मगर बाद में इसे हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया। इसलिए अब पहला मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें इस मैदान पर होने वाला टीम इंडिया का यह दूसरा मैच है। इससे पहले भारतीय टीम यहां 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरी थी मगर बारिश के चलते वो मैच रद हो गया था।कितने बजे आएगा मैचभारतीय समयानुसार ये टी-20 मैच शाम 7:00 बजे से लाइव टेलिकाॅस्ट होगा।इन चैनल्स पर देखिए लाइव मैच

भारत बनाम वेस्टइंडीज के मैच स्टार स्पोर्टस चैनल पर दिखाए जाएंगे। Star Sports 1 SD/HD, Star Sports 1 Hindi SD/HD पर लाइव टेलिकाॅस्ट होंगे। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।ऑनलाइन यहां देखिएभारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज के सारे मैच आप हाॅटस्टार एप पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एप्लीकेशन इंस्टाॅल होना जरूरी है।ये है भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीजभारत दौरे पर आई विंडीज टीम को यहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। टी-20 के सभी मैच क्रमशः हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम और मुंबई में खेला जाएगा।इंडिया टी-20 स्कॅाडविराट कोहली, रोहित शर्मा, संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दुबे, वाशिंगटन दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमारवेस्टइंडीज टी-20 स्कॅाडफैबन एलेन, ब्रेंडन किंग, दिनेश रामदीन, शेल्डन काॅटरेल, ईवेन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड, शिमरन हेटमाॅयर, खेरी पियरे, लिंडल सिमंस, जेसन होल्डर, कीरोन पोलार्ड, हेडेन वाॅल्श, कीमो पाॅल, निकोलस पूरन और केसरिक विलियम्स।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari