भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार से हो गया। पहला टेस्ट 22 से 26 अगस्त तक एंटीगुआ में खेला जाएगा। बता दें इस टेस्ट के लिए टीम इंडिया में आर अश्विन को शामिल नहीं किया गया जिनका विंडीज के खिलाफ टेस्ट रिकाॅर्ड कोहली से बेहतर है।


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 अगस्त से हो गई। पहला टेस्ट एंटीगुआ में खेला जा रहा। इस टेस्ट के लिए कप्तान विराट कोहली ने अपनी सबसे ताकतवर टीम उतारी है मगर इस प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन का नाम नहीं है। भारतीय स्पिन गेंदबाज अश्विन का विंडीज के खिलाफ सिर्फ गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी रिकाॅर्ड भी काफी बेहतर है। ऐसे में अश्विन को टीम से बाहर रखने पर सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों ने भी हैरानी जताई है। लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर गावस्कर का कहना है, एक ऐसा खिलाड़ी जो वेस्टइंडीज के खिलाफ इतना बेहतर रिकाॅर्ड रखता हो उसे टीम में शामिल नहीं करना हैरानी वाला है।हाईएस्ट विकेट टेकर


मौजूदा समय में अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी है। अश्विन के नाम 60 विकेट दर्ज हैं और अभी कोई ऐसा एक्टिव भारतीय क्रिकेटर नहीं है जिसने विंडीज के खिलाफ अश्विन से ज्यादा विकेट चटकाएं हों। इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ 1 छक्का लगाने वाला बना टीम इंडिया का बैटिंग कोचवेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली बनाम अश्विन -

रिकाॅर्डविराट कोहलीआर अश्विन
मैच1311
रन695552
औसत43.4350.18
शतक24
विकेट060
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari