भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार से खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाने वाली इस टेस्ट सीरीज में भारत का यह पहला मैच होगा। आइए जानें कैसा रहेगा मौसम...


कानपुर। टेस्ट का वर्ल्डकप कही जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत तो एक अगस्त से हो गई थी। मगर टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के तहत पहला मैच 22 अगस्त से खेलेगी। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज इसी चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाएगी। गुरुवार को एंटीगुआ में टीम इंडिया अपना पहला टेस्ट खेलेगी। आइए जानें कैसा रहेगा यहां का मौसम..तीसरे दिन बारिश की संभावना
टीम इंडिया पिछले काफी समय से वेस्टइंडीज दौरे पर है। भारत ने यहां तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेली जिसमें कुछ मैच बारिश के चलते धुल गए तो कुछ मैचों का परिणाम निकला तो वो भी वर्षा प्रभावित रहे। ऐसे में भारतीय फैंस की नजर एंटीगुआ के मौसम पर रहेगी जहां भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच होना है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 22 से लेकर 26 अगस्त तक एंटीगुआ का मौसम मिला-जुला रहेगा। शुरुआती तीन दिन मैदान में बादल आते-जाते रहेंगे मगर तीसरे दिन बारिश की संभावना है।India vs West Indies 1st Test : जानें किस चैनल पर आएगा मैच और कहां देखें लाइवड्रा होने पर मिलेंगे कम अंक


टीम इंडिया के लिए ये टेस्ट मैच जीतना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अगर बारिश आ जाएगी तो अंकों का बंटवारा हो जाएगा। जिसका असर अंक तालिका पर पड़ेगा। बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में प्रत्येक मैच की जीत पर 60 अंक दिए जाएंगे। वहीं टाई होने पर 30 अंक, ड्रा होने पर 20 अंक दिए जाएंगे। वहीं तीन मैचों की सीरीज में जीतने पर 40 अंक, टाई पर 20 अंक और ड्रा होने पर 13 अंक दिए जाएंगे। चार मैचों की सीरीज में जीतने पर 30 अंक, टाई पर 10 अंक और ड्रा होने पर 10 अंक दिए जाएंगे। वहीं आखिर में पांच मैचों की सीरीज में जीतने पर 24 अंक, टाई पर 12 अंक और ड्रा होने पर 8 अंक दिए जाएंगे।Ind vs WI: रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले 10वें भारतीय गेंदबाज बनने से 8 विकेट दूर

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari