भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे आज रात सात बजे पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। ये वही जगह है जहां विंडीज टीम 13 सालों से भारत को नहीं हरा पाई है।


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। क्वींस पाॅर्क ओवल मैदान में आयोजित इस मैच में विराट सेना सालों से चले आ रहे जीत के रिकाॅर्ड को बरकरार रखना चाहेगी। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में कुल 14 वनडे खेले गए हैं जिसमें छह में भारत को जीत मिली तो वहीं सात में मेजबान टीम को जीत मिली। इस दौरान एक मैच बेनतीजा रहा था। बता दें यहां भारत को आखिरी हार साल 2006 में मिली थी, उसके बाद भारत ने सभी मैच जीते हैं।यहां 1983 में खेला था पहला वनडे


पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर भारत ने पहला वनडे 1983 में खेला था। उस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव थे। कपिल की अगुआई में भारत ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। विंडीज ने पहले खेलते हुए 215 रन का स्कोर बनाया अब भारत को जीत के लिए 216 रन बनाने थे मगर टीम इंडिया 163 रन ही बना सकी और भारत इस मैदान पर पहला ही मैच 52 रनों से हार गया।1997 में मिली पहली जीत

इस मैदान पर टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली वनडे जीत 1997 में मिली थी। उससे पहले भारत यहां चार मैच खेल चुका था और हर बार हार मिलती थी। साल 1997 में भारत ने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में मेजबान टीम को उनके घर पर ही 10 विकेट से हराया था। इसी के साथ पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत को पहली जीत दिलाने का रिकाॅर्ड कप्तान सचिन तेंदुलकर के नाम हो गया।कुल 4 भारतीय कप्तानों को मिली जीतपोर्ट ऑफ स्पेन में भारत को अब तक चार कप्तानों ने वनडे में जीत दिलाई है। इसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, सुरेश रैना और विराट कोहली का नाम आता है। बता दें रैना और कोहली ने यहां 2-2 मुकाबले जीते हैं। भारत को दो बार विश्व चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी को यहां एक भी मैच में जीत नहीं मिली।13 साल से नहीं हारेइस मैदान पर भारत को आखिरी हार 2006 में मिली थी। उसके बाद से भारत ने यहां पांच वनडे खेले हैं जिसमें चार में जीत दर्ज की। वहीं 2017 में खेला गया एक मैच बेनतीजा रहा।आखिरी मैच खेला था 2017 में

पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत ने आखिरी वनडे मुकाबला 2017 में खेला था। उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ही थे। कोहली की कप्तानी में भारत ने ये मुकाबला 105 रनों से जीता था। रनों के लिहाज से इस मैदान में भारत की सबसे बड़ी जीत यही है।Ind vs WI : वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ उतारा 6 फुट लंबा और 140 किलो वजनी क्रिकेटरपोर्ट ऑफ स्पेन में भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे परिणाम -

सालमैच परिणाम
198352 रन से हार
19896 विकेट से हार
19896 विकेट से हार
19978 विकेट से हार
199710 विकेट से जीत
20027 विकेट से हार
200256 रन से जीत
20066 विकेट से हार
200619 रन से हार
20114 विकेट से जीत
20117 विकेट से जीत
2013102 रन से जीत
2017बेनतीजा
2017105 रन से जीत
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari