India vs West Indies 2nd ODI Toss: इंडिया वर्सेज वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे वाइजैग में खेला जा रहा। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टाॅस जीतकर भारत को बैटिंग का न्यौता दिया है।

कानपुर। India vs West Indies 2nd ODI Toss: इंडिया वर्सेज वेस्टइंडीज के बीच विशाखापत्तनम में दूसरा वनडे खेला जा रहा। भारत इस सीरीज में 0-1 से पीछे है। ऐसे में कोहली एंड टीम के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। तभी सीरीज जीत की उम्मीदें जिंदा रहेंगी। बता दें चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में मेहमान टीम ने आठ विकेट से मैच जीतकर टीम इंडिया को बैकफुट पर ला दिया है। भारत को अब वाइजैग में जीतना है तो सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
पिछले मैच में टास भी हारे और मैच भी
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 15 दिसंबर को चेन्नई में खेला गया था जिसमें भारत न सिर्फ टाॅस हारा था बल्कि मैच भी विराट के हाथ से निकल गया। वैसे अापको बता दें विंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज में विराट का टाॅस जीत का रिकाॅर्ड खराब ही रहा है। टी-20 सीरीज का एक मैच छोड़ दें तो विराट हर मैच में टाॅस हारे ही हैं।
वाइजैग में टाॅस की भूमिका
इस मैदान पर होने वाला टीम इंडिया का यह 9वां मुकाबला है। इससे पहले भारत ने यहां आठ मैच खेले और सभी मैचों में एक बात काॅमन रही। दरअसल यहां टीम इंडिया के लिए टाॅस जीतना काफी जरूरी हो जाता है क्योंकि वाइजैग का पिछला इतिहास देखें तो यहां टीम इंडिया जब-जब टाॅस जीती तो मैच कभी नहीं हारी, वहीं एक बार टाॅस गंवाया था तो मैच भी हाथ से निकल गया था।

West Indies have won the toss and elect to bowl first in the 2nd ODI against #TeamIndia.#INDvWI pic.twitter.com/FoCg4VGxTe

— BCCI (@BCCI) 18 December 2019


बाद में खेलने वाली टीम रहती फायदे में
विशाखापत्तनम के वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम की खासियत यह है कि, यहां हर टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना ज्यादा पसंद करती है। इसकी वजह है वाइजैग का पुराना वनडे इतिहास। अब तक यहां खेले गए आठ मैचों में सिर्फ दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। यह मैदान बल्लेबाजों को काफी मदद करता है और यहां स्कोर भी काफी हाई रहता है। मगर बाद में बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहती है।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
शाई होप, एविन लुईस, शिमरन हेटमाॅयर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कीरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर, कीमो पाॅल, अलजारी जोसेफ, शेल्डन काॅट्रोल और खेरी पियरे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari