तिरुवनंतपुरम टी-20 में भारत की हार की बड़ी वजह रहे वेस्टइंडीज गेंदबाज हेडन वाॅल्श को लेकर काफी चर्चा हो रही। वाॅल्श ने बताया कि इस मैच विनिंग बाॅलिंग के बाद लोगों ने उनके बारे में जो अफवाह फैलाई उसकी सच्चाई सामने आ जाएगी।


तिरुवनंतपुरम (पीटीआई)। भारत के खिलाफ एक प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद, 27 वर्षीय लेग स्पिनर हेडन वाॅल्श को विश्वास है कि अब वह अपनी खुद की एक पहचान बनाने में सक्षम होंगे। बता दें वाॅल्श ने रविवार को तिरुवनंतपुरम टी-20 में अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी कर भारतीय बल्लेबाजों को बड़े शाॅट खेलने में लगाम लगाई थी। यही नहीं वाॅल्श ने मैच में दो बड़े विकेट लिए। पहला विकेट शिवम दुबे का था तो दूसरा श्रेयस अय्यर का। यही नहीं वाॅल्श को उम्मीद है कि उनके बारे में फैली अफवाह पर अब विराम लग जाएगा। मैच के बाद वाॅल्श कहते हैं, 'मैं कनाडा टी 20 लीग में खेल रहा था और किसी ने मुझे कर्टनी वाल्श (हंसते हुए) कहा। मैं लोगों को बताना चाहूंगा कि मेरे पिता कर्टनी वाल्श नहीं हैं। लेकिन मुझे लगता है कि अब उन्हें पता चलेगा कि मैं कौन हूं और मेरे पिता कौन हैं।'


दुबे के खिलाफ काम आई रणनीति

वाॅल्श ने दूसरे टी-20 में शानदार गेंदबाजी की। आखिरी चार ओवरों में भारत ज्यादा रन नहीं बना पाया, इसकी बड़ी वजह वाॅल्श की फिरकी थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने पर वॉल्श ने कहा, 'मैं नेट्स में एविन (लुईस) और निकोलस (पूरन) को गेंदबाजी करता रहा हूं। ऐसे में जब मैं शिवम दुबे के सामने बाॅलिंग करने आया तो पूरी तरह से कांफिडेंट था।' इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरकार पहचान मिलने पर वाॅल्श कहते हैं, 'यह मेरे लिए एक रोलर-कोस्टर राइड की तरह रहा है। जैसा कि आप देख सकते हैं, मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शीर्ष पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। बस यहां रहना है और एक खेल में अच्छा प्रदर्शन करना है।'सीपीएल खेलने से मिला कांफिडेंसवाॅल्श कहते हैं, इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार बाॅलिंग की वजह कैरेबियाई प्रीमियर लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना है। वेस्टइंडीज के इस उभरते गेंदबाज ने कहा, 'मैंने कैरिबियाई प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया और जाहिर तौर पर चयनकर्ताओं की नजर में आया। मैंने नेट्स में काफी गेंदबाजी की और इससे मुझे मदद मिली।" वाॅल्श आगे कहते हैं, 'मुख्य बात सीरीज जीतने से भी अधिक है। लक्ष्य सिर्फ इस श्रृंखला को जीतना है और टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद करना है।'टाॅस जीतना रहा अहम

इस मैच में विंडीज के लिए टॉस जीतना कितना महत्वपूर्ण था। इस सवाल पर वाल्श ने जवाब दिया, 'हाँ, मुझे लगता है कि टॉस जैसा कि आपने हैदराबाद में देखा, यह ओस के कारण बहुत महत्वपूर्ण था। मगर तिरुवनंतपुरम में ओस से मैच ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ। लेकिन यह जानते हुए कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे थे और हमारे पास इतनी मजबूत गेंदबाजी टीम है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari