भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन विंडीज ने 7 विकेट पर 295 रन बना लिए। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती बल्लेबाजों को तो पवेलियन भेज दिया मगर पुछल्ले बल्लेबाजों ने नाक में दम कर दिया।


नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने 7 विकेट पर 295 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर रोस्टन चेज (98 रन) और देवेंद्र बिशू (02 रन) मौजूद हैं। खेल के पहले दिन रोस्टन चेज और टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने अच्छी पारी खेलते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। होल्डर 52 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उन्होंने सातवें विकेट के लिए चेज के साथ 104 रन की साझेदारी करते हुए टीम की स्थिति को बेहतर किया। डेब्यूटेंट शार्दुल फेंक पाए सिर्फ 10 गेंद


इस मैच में भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला। उन्हें टीम में मो. शमी की जगह अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया था। हालांकि शर्दुल के लिए पहला दिन अच्छा नहीं रहा और वो अपने स्पेल के दूसरे ओवर में ही चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए। शार्दुल सिर्फ 10 गेंद ही फेंक पाए थे। मैदान से बाहर होने के बाद वो पहले दिन फिर से वापस फील्ड पर नहीं लौटे।

भारत की प्लेइंग इलेवन : लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (उप-कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, शर्दुल ठाकुरवेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन : क्रेग ब्रेथवेट, कीरन पावेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायेर, रोस्टन चेस, सुनील अंबरीश, शॉन डॉवरिच, जेसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशू, जोमेल वारिकन और शेनन गैब्रिएलInd vs Wi : हैदराबाद टेस्ट में मैदान में घुसा फैन, कोहली को लगाया गलेहैदराबाद में कैसा है भारत का टेस्ट रिकॉर्ड, क्या वेस्टइंडीज को दे पाएगा मात?

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari