भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से जमैका में खेला जाएगा। दोनो टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं मगर बारिश खेल में खलल डाल सकती है। आइए जानें कैसा रहेगा जमैका का मौसम...


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 30 अगस्त से जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है, ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली चाहेंगे कि जमैका टेस्ट जीतकर मेहमान टीम का क्लीन स्वीप किया जाए। हालांकि कोहली के इस इरादे में बारिश विलेन बन सकती है। मौमस विभाग की मानें तो शुक्रवार को जमैका के सबीना पार्क का मौसम खराब रहने वाला है। भारतीय समयानुसार जब रात आठ बजे मैच शुरु होगा तब थोड़ी बहुत बारिश की आशंका है। पहले दिन बारिश की संभावना


मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को जमैका में तेज हवांए चल सकती हैं। जिससे मैदान पर बादल छाए रहेंगे। पहले दिन 55 परसेंट बारिश की संभावना है। ऐसे में भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट के पहले दिन खेल में बाधा पड़ सकती है। अनुमान है कि पहले दिन पूरे 90 ओवर का खेल शायद न हो पाए। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, मौसम खुशनुमा होता जाएगा तीसरे दिन के बाद खिली धूप रहेगी।यहां 12 मैच खेल चुकी है इंडिया

सबीना पार्क में भारत बनाम वेस्टइंडीज का टेस्ट रिकाॅर्ड देखें तो भारत को यहां जीत से ज्यादा हार मिली है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, दोनों टीमों के बीच इस मैदान में अब तक कुल 12 टेस्ट खेले गए जिसमें सिर्फ दो में भारत को जीत मिली। वहीं 4 मैच ड्रा रहे और छह मेहमान टीम के नाम रहे।आखिरी मैच हारे थे 2002 मेंभारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच सबीना पार्क में मुकाबला हमेशा कड़ा होता है। टीम इंडिया को यहां भले दो टेस्ट जीत मिली हों मगर 2002 के बाद से विंडीज टीम यहां भारत के खिलाफ जीत नहीं पाई है। साल 2002 में भारत को 155 रन से हार मिली थी। इसके बाद से अब तक दोनों टीमों ने यहां तीन मुकाबले खेले जिसमें दो में भारत जीता और एक ड्रा रहा था।विराट बन सकते हैं भारत के नंबर 1 कप्तान

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया के नाम रहा। एंटीगुआ में खेले गए इस मैच में भारत ने मेजबान विंडीज को 318 रनों से करारी शिकस्त दी। विराट कोहली की टेस्ट में यह 27वीं जीत है और अब वह एमएस धोनी के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी ने 2008-2014 तक टीम इंडिया की टेस्ट टीम की कमान संभाली थी। इस दौरान धोनी ने कुल 60 मैचों में कप्तानी की जिसमें 27 में उन्हें जीत मिली वहीं 18 मैच वो हार गए। यही नहीं 15 मैच ड्रा भी रहे। टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली भी अब धोनी के बराबर आ गए हैं। कोहली अगर जमैका टेस्ट जीत जाते हैं तो वह धोनी को पछाड़ सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari