भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 30 अगस्त से जमैका में हो गई। इस टेस्ट में वेस्टइंडीज की तरफ से दुनिया के सबसे भारी-भरकम क्रिकेटर ने टेस्ट डेब्यू किया। आइए जानें कौन है ये क्रिकेटर...


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच जमैका में खेला जा रहा। शुक्रवार से शुरु हुए इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर ने टेस्ट डेब्यू किया। इस भारी-भरकम विंडीज क्रिकेटर का नाम रहकीम कार्नवाल है। रहकीम को दुनिया का सबसे विशालकाय क्रिकेटर माना जाता है। 6.4  फुट लंबे और 140 किग्रा वजन वाले 26 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी रहकीम कोर्नवाल को पहली बार विंडीज टीम में जगह मिली है। बता दें रहकीम घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं।भारी वजन के कारण नहीं हो पाते थे सलेक्ट
रहकीम कार्नवाल काफी समय से वेस्टइंडीज की नेशनल टीम का हिस्सा बनना चाहते थे। आखिरकार उनकी यह तमन्ना अब पूरी हुई। ऑलराउंडर रहकीम 55 फर्स्ट क्लाॅस मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 2224 रन और 260 विकेट लिए हैं। पिछले काफी समय से रहकीम का वजन 150 किलो के आसपास ही बना हुआ है। उनका वजन ही उन्हें नेशनल क्रिकेटर बनने से रोके हुए था। वेस्टइंडीज क्रिकेट के चीफ सलेक्टर राॅबर्ट हेन्स बताते हैं, 'रहकीम घरेलू मैचों में पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे। यह एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। यही वजह है कि हमने उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी।' वेस्टइंडीज में क्रिकेट से जुड़े लोगों का मानना है कि अगर रहकीम कार्नवाल इंटरनेशनल मैच खेलेंगे तो उनके शॉट्स का मुकाबला करना किसी भी क्रिकेटर के लिए आसान नहीं होगा।Ind vs WI 2nd test : पहले दिन आधी भारतीय टीम लौटी पवेलियन स्कोर हुआ 264/5

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari