कटक में रविवार को भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच आखिरी मैच खेला जाना है। यह सीरीज डिसाइडर मैच है ऐसे में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या होगा। आइए जानते हैं...


कानपुर। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का आखिरी वनडे खेलने टीम इंडिया रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेलने उतरेगी। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। ऐसे में इस निर्णायक मुकाबले में विराट सेना परफेक्ट टीम के साथ मैदान में आएगी। आइए जानें तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है। बतौर ओपनर रोहित-राहुल उतरेंगे मैदान में


शिखर धवन के इंजरी के बाद रोहित शर्मा के साथ बतौरी सलामी बल्लेबाज उतरे केएल राहुल ने निराश नहीं किया है। राहुल का बल्ला जमकर चल रहा है। पिछले वनडे में तो राहुल ने शानदार शतक भी जड़ा। राहुल ने इस मैच में 102 रन की पारी खेली थी। वहीं भारत के सबसे सफल ओपनर बनते जा रहे रोहित ने तो 159 रन की पारी खेली थी। रोहित-राहुल की जोड़ी इस समय सुपरहिट हो चुकी है। उम्मीद है कि कटक वनडे में भी यह सलामी जोड़ी भारत की जीत की नींव रखे।विराट कोहली को खेलना होगा संभलकर

रन मशीन विराट कोहली सालों से टीम इंडिया की नींव संभाले हैं। अगर भारत को शुरुआती झटके लग जाते हैं तो विराट कोहली तीसरे नंबर पर आकर पारी को संभाल सकते हैं। ऐसा वह पिछले 10 सालों से करते आ रहे हैं। हालांकि पिछले वनडे में वह जीरो रन पर आउट हो गए थे, ऐसे में उन्हें आखिरी मैच में संभलकर खेलने की जरूरत है। वैसे भी विराट का कटक में वनडे रिकाॅर्ड कुछ ज्यादा बेहतर नहीं है। मगर कोहली जैसे बल्लेबाज के लिए रन बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है।श्रेयस अय्यर संभालेंगे मध्यक्रमभारत को सीमित ओवरों में चौथे नंबर पर एक भरोसेमंद बल्लेबाज की जरूरत थी। इसकी कमी पूरी की, श्रेयस अय्यर ने। अय्यर लगातार इस क्रम पर शानदार प्रदर्शन करते आ रहे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चार लगातार अर्धशतक जड़ दिए हैं। ऐसे में कटक वनडे में अय्यर की अंतिम एकादश में जगह पक्की है।रिषभ पंत का लौटा कांफिडेंसयुवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का कांफिडेंस लौट चुका है। पंत ने पिछले मैच में शानदार फिनिश किया था। उनसे जिस तरह से बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही, अब वह उस पर खरे उतर रहे। ऐसे में कटक में पंत की जगह भी पक्की है।स्पिनर्स चलाएंगे फिरकी का जादूचाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने वाइजैग वनडे में हैट्रिक लेकर विंडीज बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी। यादव की वनडे यह दूसरी हैट्रिक थी। ऐसे में कटक में भी कुलदीप अंतिम प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन -रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, और शिवम दुबे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari