टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कटक वनडे में एक बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। विराट अब सबसे ज्यादा वनडे स्कोर बनाने वालों में एक पायदान और आगे आ गए। विराट ने पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी जैक काॅलिस को पछाड़ दिया।


कानपुर। वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक में खेला गया आखिरी वनडे भारत ने चार विकेट से जीता। इस जीत के हीरो कप्तान विराट कोहली रहे। जिन्होंने 85 रन की बेहद उपयोगी पारी खेली। इसी के साथ विराट वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में एक पायदान आगे बढ़ गए। विराट ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जैक काॅलिस को पछाड़ दिया है। विराट अब काॅलिस से 30 रन आगे हैं।कोहली ने काॅलिस को पीछे छोड़ा
रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली के नाम वनडे में इस समय 11609 रन दर्ज हैं। विराट ने ये रन 241 मैच खेलकर बनाए हैं, वह अब पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज जैक काॅलिस से 30 रन आगे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके काॅलिस ने 11579 वनडे रन बनाए हैं। मगर उनका यह रिकाॅर्ड कटक में टूट गया। विराट ने रविवार को अर्धशतकीय पारी खेलकर काॅलिस को पीछे छोड़ दिया। वैसे आपको बता दें काॅलिस को यहां पहुंचने में 314 पारियां खेलनी पड़ी थी जबकि विराट 241 पारियों में ही यहां तक आ गए।सातवें नंबर पर आ गए विराट


कटक में विराट ने जैसे ही काॅलिस को पछाड़ा, वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए। बता दें इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सचिन तेंदुलकर का है जिन्होंने 18426 रन बनाए हैं। वहीं टाॅप 7 में सचिन के बाद दूसरे भारतीय विराट कोहली हैं। विराट ने अब तक 11609 रन बना लिए।फिर साबित हुए चेज मास्टरटीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ चेज मास्टर का ठप्पा लगा है। इसकी वजह है विराट का लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार प्रदर्शन। इस बात को विराट ने रविवार को भी सच साबित कर दिखाया। खासतौर से जब 300 या उससे ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करना हो, विराट का बल्ला रुकता नहीं है। क्रिइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, विराट ने वनडे में 300 प्लस चेज में अब तक 10 पारियां खेली हैं जिसमें 141.85 की औसत से 993 रन बनाए। इसमें सात शतक और एक अर्धशतक शामिल है।वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज

खिलाड़ीवनडे रन
सचिन तेंदुलकर18426
कुमार संगकारा14234
रिकी पोंटिंग13704
सनत जयसूर्या13430
महेला जयवर्द्घने12650
इंजमाम उल हक11739
विराट कोहली11609
जैक काॅलिस11579
सौरव गांगुली11363
राहुल द्रविड़10889
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari