भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे रविवार को कटक में खेला जाएगा। ये इस साल का टीम इंडिया का आखिरी मैच है। ऐसे में अगर आप इस मैच को मिस नहीं करना चाहते तो जानिए कैसे और कहां देख सकते हैं लाइव...


कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम का इस साल का आखिरी मैच रविवार को कटक में खेला जाएगा। विराट सेना अब जब अगली बार मैदान में उतरेगी, तो नया साल आ चुका होगा। ऐसे में इस अंतिम मुकाबले को भारतीय टीम जीत के साथ यादगार बनाना चाहेगी। बता दें सीरीज में अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। अब भारत को सीरीज जीतने के लिए कटक वनडे हर हाल में जीतना होगा। इस मैच को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। आइए जानते हैं ये मुकाबला कहां और कितने बजे लाइव आएगा...कहां खेला जाएगा मैचभारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें इस मैदान पर होने वाला टीम इंडिया का यह 17वां मैच है। इससे पहले भारतीय टीम यहां 16 मैच खेल चुकी है जिसमें 12 में जीत और चार में हार मिली।कितने बजे आएगा मैच


भारतीय समयानुसार ये वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से लाइव टेलिकाॅस्ट होगा।इन चैनल्स पर देखिए लाइव मैचभारत बनाम वेस्टइंडीज के मैच स्टार स्पोर्टस चैनल पर दिखाए जाएंगे। Star Sports 1 SD/HD, Star Sports 1 Hindi SD/HD पर लाइव टेलिकाॅस्ट होंगे। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।ऑनलाइन यहां देखिए

भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के सारे मैच आप हाॅटस्टार एप पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एप्लीकेशन इंस्टाॅल होना जरूरी है।ये है भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीजभारत दौरे पर आई विंडीज टीम को यहां तीन वनडे मैच खेलने हैं। पहला मुकाबला चेन्नई में खेला गया जिसमें मेहमान आठ विकेट से विजयी रहे। वहीं दूसरा मुकाबला वाइजैग में हुअा जिसमें भारत जीता। अब तीसरा और आखिरी मैच कटक में 22 दिसंबर को खेला जाएगा।इंडिया वनडे स्काॅडविराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।वेस्टइंडीज वनडे स्कॅाडसुनील अंबरीस, शाई होप, खेरी पियरे, रोस्टर चेज, अलजारी जोसेफ, कीरोन पोलार्ड, शेल्डन काॅट्रेल, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमाॅयर, एविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पाॅल और हेडन वाॅल्श।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari