रविवार को इंडिया वर्सेज वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला कटक में खेला जाएगा। कटक का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो यह मैदान भारत के लिए काफी लकी रहा है। यहां भारत को 16 सालों से कोई नहीं हरा पाया है।


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में अब दोनों टीमों के कप्तानों की नजर आखिरी जीत पर होगी। हालांकि मेहमान कप्तान कीरोन पोलार्ड के लिए कटक में भारत को हराना आसान नहीं होगा। बाराबती स्टेडियम भारत के उन चुनिंदा क्रिकेट मैदानों में एक है जहां भारत का जीत प्रतिशत रिकाॅर्ड काफी बेहतर रहता है।यहां 75 परसेंट मैच जीतती है इंडिया


भारत ने इस मैदान पर पहला वनडे साल 1982 में खेला गया था। ये मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था, जिसमें भारत पांच विकेट से जीता था। इसके बाद एक-एक करके टीमें यहां आती गई और भारत ज्यादातर मैचों में जीतता गया। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, टीम इंडिया ने कुल 16 मैच खेले हैं जिसमें 12 में जीत दर्ज की और चार में हार मिली। इस हिसाब से देखें तो भारत का बाराबती मैदान में जीत प्रतिशत 75 का है।16 साल से नहीं हारे यहां

बाराबती में भारत की जीत के रिकाॅर्ड पर नजर डालें तो पिछले 16 सालों में यहां कोई भी टीम भारत को नहीं हरा पाई है। भारतीय टीम को यहां आखिरी हार 2003 में मिली। तब कीवी टीम भारत दौरे पर आई थी और मेहमानों ने भारत को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। हालांकि यह टीम इंडिया की आखिरी हार थी, इसके बाद इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसी टीमें यहां भारत से मुकाबले करने आई मगर जीत नहीं पाई।2017 में खेला गया था आखिरी मैचकटक के इस मैदान में आखिरी वनडे 2017 में खेला गया था, ये मुकाबला भारत बनाम इंग्लैंड के बीच हुआ था। उस वक्त टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में थी। भारत ने पहले खेलते हुए छह विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए थे जवाब में इंग्लिश टीम 366 रन ही बना सकी और भारत ये मैच 15 रन से जीत गया था। बता दें इस मैच में युवराज सिंह ने 150 रन की शानदार पारी खेली थी वहीं धोनी ने भी 134 रन बनाए थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari