कटक में रविवार को खेले जाने भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरे वनडे पर बारिश का साया नहीं है। हालांकि शाम को बादल छाए रह सकते हैं मगर फैंस को मैच का पूरा मजा मिल सकता है।


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। पहला मैच चेन्नई में खेला गया जिसमें मेहमान विंडीज ने बाजी मारी। दूसरा मैच विशाखापत्तनम के वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जिसमें भारत ने जीत दर्ज कर शानदार वापसी की। अब तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में आयोजित होगा। ये मैच पूरा हो पाएगा या नहीं, इसको लेकर फैंस को संदेह है। क्योंकि रविवार को कटक में बादल छाए रहेंगे।शाम को छाएंगे बादलभारत और वेस्टइंडीज के कप्तान रविवार को जब टाॅस के लिए आएंगे तो उनकी नजर आसमान पर जरूर होगी। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार रविवार को कटक का मौसम बेहतर नहीं रहेगा। दिन के शुरुआत में तो खिली-खिली धूप रहेगी। मगर जैसे-जैसे समय गुजरेगा, मौसम का मिजाज बदलता जाएगा। शाम को आसमान में बादल मंडराएंगे।बारिश की संभावना नहीं


भारत बनाम वेस्टइंडीज कटक वनडे मैच में पूरे ओवर खेले जाने की उम्मीद है। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरु होगा। चूंकि मैच के दौरान पहली पारी में मौसम खुला होगा। मगर सेकेंड इनिंग में बादल आ सकते हैं। हालांकि बादल आने से मैच में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि बारिश की संभावना नहीं है।

इस मैदान पर भारत का 17वां मुकाबलाकटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह भारत का 17वां वनडे मैच है। इससे पहले भारत ने यहां 16 मैच खेले, जिसमें भारत को 12 में जीत मिली वहीं 4 मैच हारे। आपको बता दें वेस्टइंडीज का यहां आज तक जीत का खाता नहीं खुला है।इंडिया वनडे स्काॅडविराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।वेस्टइंडीज वनडे स्कॅाडसुनील अंबरीस, शाई होप, खेरी पियरे, रोस्टर चेज, अलजारी जोसेफ, कीरोन पोलार्ड, शेल्डन काॅट्रेल, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमाॅयर, एविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पाॅल और हेडन वाॅल्श।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari