भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच मुंबई में खेला गया तीसरा और आखिरी टी-20 भारत ने 67 रन से जीत लिया। इसी के साथ विराट सेना ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की।


कानपुर। मुंबई के वानखेड़े मैदान में बुधवार को निर्णायक मुकाबले में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने थी। विंडीज कप्तान कीरोन पोलाॅर्ड ने टाॅस जीतकर भारत का पहले बैटिंग का न्यौता दिया। इस पिच का इतिहास था कि बाद में बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहती है मगर विराट सेना ने इतिहास बदलते हुए नया कारनामा कर दिखाया। भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। इसमें रोहित शर्मा (71), केएल राहुल (91) और विराट कोहली (70) ने शानदार पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम आठ विकेट पर 173 रन ही बना पाई और भारत ने यह मैच 67 रन से जीतकर सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। आइए देखें इस जीत में किन तीन खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा।रोहित शर्मा ने खेली अर्धशतकीय पारी


इस सीरीज में शुरुआती दो मैचों में खामोश रहे रोहित शर्मा का बल्ला मुंबई में जमकर गूंजा। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने मुंबई में आते ही छक्कों की बरसात शुरु कर दी। दाएं हाथ के इस ओपनर ने 34 गेंदों में 71 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। रोहित का साथ दिया केएल राहुल ने। रोहित और राहुल ने मिलकर पाॅवरप्ले में 72 रन जोड़े । केएल राहुल चूके शतक सेशिखर धवन की जगह ओपनिंग जिम्मेदारी संभाल रहे केएल राहुल मैच दर मैच बेहतर होते जा रहे। इस सीरीज में राहुल ने धवन की कमी बिल्कुल नहीं खलने दी। रोहित के साथ बतौर ओपनर मैदान में उतरे राहुल ने भी हिटमैन की तरह मैदान के चारों तरफ चौके-छक्कों की बारिश की। हालांकि बेहतर खेल के बावजूद राहुल शतक लगाने से चूक गए। दाएं हाथ के इस ओपनर ने 56 गेंदों में 91 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल हैं।विराट कोहली की फाॅस्टेस्ट फिफ्टी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का इस सीरीज में एक अलग ही अवतार देखने को मिला। अमूमन विराट को ज्यादा हवाई शाॅट लगाते हुए नहीं देखा जाता। मगर इस सीरीज में तो कोहली छक्के पे छक्के लगाते गए। यही नहीं उन्होंने मुंबई टी-20 में अपने दो रिकाॅर्ड तोड़ दिए। विराट ने जहां अपने करियर की सबसे तेज टी-20 हाॅफसेंचुरी लगाई। वहीं एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का अपना पिछला रिकाॅर्ड भी तोड़ा। विराट ने मुंबई में 29 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari