टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में एक बड़ा रिकाॅर्ड बनाने का मौका होगा। विराट अगर ऐसा कर लेते हैं तो वह यह कीर्तिमान बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम 7 बजे वानखेड़े में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। अगर भारत हार जाता है तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी क्योंकि दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी है। ऐसे में यह सीरीज डिसाइडर मुकाबला है। एक तरफ जहां इस मैच की अहमियत पूरी टीम के लिए है वहीं पर्सनली विराट कोहली इस मैच में एक बड़ा रिकाॅर्ड बनाने के काफी नजदीक हैं।घर में एक हजारी बन सकते हैं कोहली


वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े में विराट कोहली अगर छह रन बना लेते हैं तो वह घर पर टी-20 इंटरनेशनल में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक यह रिकाॅर्ड किसी ने नहीं बनाया है। वहीं दुनिया में सिर्फ दो बल्लेबाज यहां तक पहुंचे है और यह दोनों न्यूजीलैंड के हैं। इसमें टाॅप पर मार्टिन गप्टिल हैं जिनके नाम 1430 रन दर्ज हैं वहीं दूसरे नंबर पर काॅलिन मनरो जिन्होंने पूरे 1000 रन बनाए हैं।विराट के पीछे हैं रोहित

भारतीय जमीं पर सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वालों में विराट कोहली 994 रनों के साथ टाॅप पर हैं। वहीं लिस्ट में दूसरा नाम रोहित शर्मा का है। हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय ओपनर रोहित ने घर पर 36 मैचों में 26.78 की औसत से 857 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं जिनके 670 रन है। वहीं चौथे पायदान पर शिखर धवन 618 रनों के साथ हैं।रोहित-विराट के बीच टाॅप स्कोरर की जंगइस मैच में रोहित-विराट के बीच भी कड़ी टक्कर होगी। वानखेड़े में जो बल्लेबाज ज्यादा रन बना लेगा वह इस साल के अंत में टी-20 में टाॅप स्कोरर बन जाएगा। मौजूदा वक्त में टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। कोहली के नाम इस समय 2563 रन दर्ज हैं और वह दूसरे नंबर पर मौजूद रोहित से सिर्फ एक रन आगे हैं। रोहित ने अब तक टी-20 में 2562 रन बनाए हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच फिलहाल सिर्फ एक रन का फासला है। ऐसे में बुधवार को वानखेड़े में जो बल्लेबाज बड़ी पारी खेलेगा वो हाईएस्ट टी-20 स्कोरर बन जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari