भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 आज मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा। यह मैच शाम को खेला जाएगा। आइए उससे पहले जान लें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज..


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज आ आज आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। पहला मैच हैदराबाद में खेला गया जिसमें भारत को जीत मिली वहीं दूसरा मुकाबला रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेला गया जिसमें मेहमान विंडीज ने बाजी मारी। अब मुंबई में खेला जाने वाला मैच सीरीज डिसाइडर होगा। इसमें जो टीम जीतेगी ट्राॅफी उसके नाम हो जाएगी। हालांकि यह मैच पूरा हो पाएगा या नहीं आइए जानें कैसा रहेगा मौसम..नहीं मंडराएंगे बादलभारत और वेस्टइंडीज के कप्तान बुधवार को जब टाॅस के लिए आएंगे तो उनकी नजर आसमान पर जरूर होगी। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मुंबई का मौसम खुशनुमा रहने वाला है। पूरे दिन यहां खिली-खिली धूप रहेगी। वहीं बारिश की कोई आशंका नहीं है। यहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने वाला है।दर्शक उठाएंगे मैच का पूरा लुत्फ


भारत बनाम वेस्टइंडीज मुंबई टी-20 मैच में पूरे ओवर खेले जाने की उम्मीद है। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला शाम 7:00 बजे शुरु होगा। चूंकि मैच के दौरान मौसम खुला होगा। ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।इस मैदान पर सातवां टी-20 मैच

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला यह छठा टी-20 मैच है। भारत ने यहां तीन मैच खेले हैं जिसमें दो में हार और एक में जीत मिली। वहीं वेस्टइंडीज के लिए यह अजेय मैदान रहा है। कैरेबियाई टीम ने वानखेड़े में दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की।इंडिया टी-20 स्कॅाडविराट कोहली, रोहित शर्मा, संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दुबे, वाशिंगटन दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमारवेस्टइंडीज टी-20 स्कॅाडफैबन एलेन, ब्रेंडन किंग, दिनेश रामदीन, शेल्डन काॅटरेल, ईवेन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड, शिमरन हेटमाॅयर, खेरी पियरे, लिंडल सिमंस, जेसन होल्डर, कीरोन पोलार्ड, हेडेन वाॅल्श, कीमो पाॅल, निकोलस पूरन और केसरिक विलियम्स।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari