भारतीय क्रिकेट टीम इस साल का आखिरी टी-20 मैच खेलने बुधवार को मुंबई के वानखेड़े मैदान में उतरेगी। ये मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जाएगा। आइए जानें कहां देख सकते हैं लाइव

कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा। ये इस साल का भारत का आखिरी टी-20 मुकाबला है। ऐसे में टीम इंडिया के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। वैसे भी यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला है क्योंकि दोनों टीमें सीरीज में एक-एक मैच जीत चुकी हैं। ऐसे में सीरीज डिसाइडर यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। आइए जानें भारत में यह किस चैनल पर होगा लाइव टेलिकाॅस्ट...
कहां खेला जाएगा मैच
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें इस मैदान पर होने वाला टीम इंडिया का यह चौथा मैच है। इससे पहले भारतीय टीम यहां तीन मैच खेल चुकी है जिसमें दो में हार और एक में जीत मिली। बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत यहां आज तक नहीं जीता है।
कितने बजे आएगा मैच
भारतीय समयानुसार ये टी-20 मैच शाम 7:00 बजे से लाइव टेलिकाॅस्ट होगा।

इन चैनल्स पर देखिए लाइव मैच

भारत बनाम वेस्टइंडीज के मैच स्टार स्पोर्टस चैनल पर दिखाए जाएंगे। Star Sports 1 SD/HD, Star Sports 1 Hindi SD/HD पर लाइव टेलिकाॅस्ट होंगे। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

We're all set for the series decider at the Wankhede Stadium tomorrow 💪💪#TeamIndia #INDvWI pic.twitter.com/RXlKWhBqCD

— BCCI (@BCCI) December 10, 2019
ऑनलाइन यहां देखिए
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज के सारे मैच आप हाॅटस्टार एप पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एप्लीकेशन इंस्टाॅल होना जरूरी है।
ये है भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज
भारत दौरे पर आई विंडीज टीम को यहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। टी-20 के सभी मैच क्रमशः हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम और मुंबई में खेले गए।
इंडिया टी-20 स्कॅाड
विराट कोहली, रोहित शर्मा, संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दुबे, वाशिंगटन दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार
वेस्टइंडीज टी-20 स्कॅाड
फैबन एलेन, ब्रेंडन किंग, दिनेश रामदीन, शेल्डन काॅटरेल, ईवेन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड, शिमरन हेटमाॅयर, खेरी पियरे, लिंडल सिमंस, जेसन होल्डर, कीरोन पोलार्ड, हेडेन वाॅल्श, कीमो पाॅल, निकोलस पूरन और केसरिक विलियम्स।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari