भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच जमैका में 30 अगस्त से खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया में कौन अंदर होगा और कौन बाहर यह देखना दिलचस्प होगा। आइए जानें दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में..


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट शुक्रवार से शुरु हो रहा। यह टेस्ट 30 अगस्त से 3 सितंबर तक जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत का यह दूसरा टेस्ट होगा। टीम इंडिया पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। अब कप्तान विराट कोहली चाहेंगे कि दूसरा टेस्ट अपने नाम कर मेहमानों का क्लीन स्वीप कर दें। इसके लिए कोहली अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरना चाहेंगे। इस टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इस पर भारतीय टीम मैनेजमेंट काफी माथापच्ची कर रही होगी। सबसे ज्यादा चर्चा रोहित शर्मा के टीम में रखने को लेकर है।रोहित शर्मा फिर बैठेंगे बाहर


मौजूदा वक्त में भारत के सबसे बड़े बल्लेबाज बन चुके रोहित शर्मा टेस्ट में अपनी जगह के लिए अभी तक संघर्ष कर रहे। भारत ने यहां एक अभ्यास मैच खेला था जिसमें रोहित ने शानदार अर्धशतक लगाया। यानी इतना जाहिर है कि रोहित इस समय बेहतरीन फाॅर्म में हैं। इसके बावजूद रोहित को पहले टेस्ट में जगह नहीं मिली थी। उम्मीद है कि जमैका टेस्ट में भी रोहित को बाहर बैठना पड़ सकता है। रोहित को टीम में रखने से पहले हिटमैन के पिछले टेस्ट रिकाॅर्ड पर भी नजर डालना होगा। वनडे में करीब 50 की औसत से रन बनाने वाले रोहित का टेस्ट औसत सिर्फ 39.62 है। यही नहीं रोहित टेस्ट में सिर्फ तीन शतक लगा पाए हैं और दोहरा शतक अभी तक नहीं छुआ।हनुमा विहारी को मिल सकता है इनामरोहित की जगह भारतीय टीम में शामिल किए गए हनुमा विहारी ने पहले टेस्ट में अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया। विहारी ने एंटीगुआ टेस्ट में पहली पारी में 32 रन बनाए थे जबकि सेकेंड इनिंग में विहारी के बल्ले से 93 रन निकले थे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट विहारी को एक और टेस्ट में मौका दे सकता है। बता दें विहारी बैटिंग के साथ-साथ बाॅलिंग भी कर लेते हैं।भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन -केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे,  हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।Ind vs WI : कोहली के पास बड़ा मौका, एक मैच खेलकर तोड़ सकते हैं तीन बड़े खिलाड़ियों का रिकाॅर्डवेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन -

क्रेग ब्रेथवेट, जाॅन कैंपबेल, शाई होप, डेरेन ब्रावो, शिमरन हेटमाॅयर, रोस्टर चेज, शेन डोरिच, जेसन होल्डर, रहकीम कार्नवाल, कीमो पाॅल, केमार रोच और शेनन गेब्रियाल।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari