वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चोटिल शिखर धवन की जगह मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। सलामी बल्लेबाज मयंक अगवाल को बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शिखर धवन के स्थान पर रखा गया। धवन चोट के चलते वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए। धवन को सूरत में महाराष्ट्र के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल के दौरान अपने बाएं घुटने पर गहरी चोट लगी थी। जिसके चलते पहले उन्होंने टी-20 और अब वनडे सीरीज मिस कर दी है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "बीसीसीआई की मेडिकल टीम को लगता है कि धवन के टांके बंद हैं और उनका घाव धीरे-धीरे ठीक हो रहा है, फिर भी उन्हें पूर्ण मैच फिटनेस हासिल करने से पहले कुछ और समय चाहिए।"मयंक शामिल हुए वनडे टीम में
चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए भारत की वनडे टीम में चोटिल शिखर धवन के स्थान पर मयंक अग्रवाल को जगह दी है। भारत चेन्नई (15 दिसंबर), विशाखापत्तनम (18 दिसंबर) और कटक (22 दिसंबर) में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगा। अग्रवाल, जो वर्तमान में डिंडीगुल में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं, पहले गेम से पहले चेन्नई में राष्ट्रीय टीम में शामिल हो जाएंगे। बता दें मयंक को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है मगर उनको डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। मौजूदा टीम इंडिया में रोहित के साथ केएल राहुल ओपनिंग कर रहे। अब इनमें कोई चोटिल होता है तब मयंक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। अग्रवाल इससे पहले इंग्लैंड में एकदिवसीय विश्व कप के दौरान चोटिल विजय शंकर के लिए लेट रिप्लेसमेंट के रूप में आए थे, लेकिन उन्हें खेलने को नहीं मिला।टीम इंडिया वनडे स्काॅडविराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल , कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari