भारत व वेस्टइंडीज के बीच जमैका में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं।


नई दिल्ली (जेएनएन)। पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज की टीम भारत से अब भी 329 रन पीछे है। इस वक्त रकीम कार्नवाल 4 और जेमार हैमिल्टन 2 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं। पहली पारी में वेस्टइंडीज की पारी को जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर तहस-नहस कर दिया था। खेल के दूसरे दिन बुमराह ने कैरेबियाई टीम के छह बल्लेबाजों को आउट कर टीम की कमर ही तोड़ दी। फिलहाल पहली पारी में वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ संघर्ष कर रहा है। बुमराह (Jasprit Bumrah) ने खेल के दूसरे दिन छह विकेट लिए जबकि मो. शमी को एक सफलता मिली। इससे पहले इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हनुमा विहारी के शतक के दम पर 416 रन बनाए। भारत की तरफ से पहली पारी में मयंक अग्रवाल, विराट कोहली व ईशांत शर्मा ने अर्धशतक लगाए थे।


वेस्टइंडीज की पहली पारी, लड़खड़ाई कैरेबियाई पारी

पहली पारी में वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और टीम के ओपनर बल्लेबाज जॉन कैंपबेल को जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ दो रन पर ही आउट कर दिया। कैंपबेल का कैच विकेट के पीछे रिषभ पंत ने पकड़ा। जसप्रीत बुमराह ने डेरेन ब्रावो को 4 रन पर, ब्रुक्स को शून्य पर और रोस्टन चेज को शून्य पर आउट करके  अपना हैट्रिक पूरा किया। ये जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में पहला है ट्रिक रहा। बुमराह ने अपना पांचवां शिकार क्रेग ब्रेथवेट को बनाया। बुमराह ने उन्हें 10 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया। वेस्टइंडीज को छठा झटका मोहम्मद शमी ने दिया। शमी ने हेटमायर को 34 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। जसप्रीत बुमराह ने अपना छठा शिकार जेसन होल्डर को बनाया। होल्डर ने 18 रन पर बुमराह की गेंद पर अपना कैच रोहित शर्मा को थमा दिया। भारत की पहली पारी, हनुमा विहारी ने लगाया शतक

दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल एक बड़ा स्कोर कर पाने में नाकाम रहे। उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। लोकेश राहुल ने जेसन होल्डर की गेंद पर रहकीन कार्नवाल के हाथ में अपना कैच थमा बैठे। भारत के खिलाफ इस मैच के जरिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रहकीम कार्नवाल ने अपना पहले टेस्ट विकेट पुजारा के तौर पर लिया। कार्नवाल ने पुजारा को अपनी गेंद पर ब्रुक्स के हाथों आउट करवा दिया। पुजारा ने 25 गेंदों पर 6 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने काफी अच्छी पारी खेली और 127 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए। वो जेसन होल्डर की गेंद पर कार्नवाल को अपना कैच दे बैठे। कार्नवाल ने उनका कैच पहले स्लिप पर लपका। गेंद पर हैमिल्टन के हाथों कैच आउट हुएपहले टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अपना पिछला कमाल नहीं दोहरा सके। वो कोमार रोच की गेंद पर हैमिल्टन के हाथों कैच आउट हुए। रहाणे ने 55 गेंदों पर 44 रन बनाए। विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन वो अपने शतक तक नहीं पहुंच पाए। उन्होंने 163 गेंदों पर 76 रन बनाए। वो जेसन होल्डर की गेंद पर हैमिल्टन को अपना कैच थमा बैठे। भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत ने एक बार फिर से निराश किया और वो 65 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जेसन होल्डर ने क्लीन बोल्ड कर दिया। रवींद्र जडेजा को कार्नवाल ने 16 रन पर डेरेन ब्रावो के हाथों कैच आउट करवा दिया। ईशांत शर्मा ने इस मैच में अपने टेस्ट करियर की बेस्ट पारी खेली और 80 गेंदों पर 57 रन बनाए। उनकी पारी का अंत क्रेग ब्रेथवेट ने किया। हेटमायर ने ईशांत शर्मा का कैच लपका।
जेसन होल्डर ने आउट कियाहनुमा विहारी ने 225 गेंदों का सामना करते हुए 111 रन बनाए। उन्हें जेसन होल्डर ने आउट किया। टेस्ट क्रिकेट में ये होल्डर का 100वां विकेट था। होल्डर की गेंद पर हनुमा का कैच केमार रोच ने लपका। मो. शमी बिना खाता खोले ही कार्नवाल की गेंद पर हैमिल्टन के हाथों लपके गए। पहली पारी में वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने 5 विकेट, रकीम कार्नवाल ने तीन विकेट जबकि केमार रोच व ब्रेथवेट ने एक-एक सफलता अर्जित की। टीम इंडिया में कोई बदलाव नहींदूसरे टेस्ट मैच के लिए कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया। विराट कोहली ने अपने पिछले विनिंग कांबिनेशन के साथ ही मैदान पर उतरने का फैसला किया। दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडियालोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह। वेस्टइंडीज की टीम में दो बदलाव
वेस्टइंडीज की टीम में दो बदलाव किया गया। रहकीम कार्नवाल को अंतिम ग्यारह में जगह दी गई। वहीं कमिंस को बाहर किया गया। इसके अलावा शाई होप भी अंतिम ग्यारह में जगह बनाने में सफल नहीं रहे। उनकी जगह जाहमार हैमिल्टन को शामिल किया गया। रहकीम और हैमिल्टन दोनों का ही ये पहला डेब्यू टेस्ट मैच है। आज ही खेला गया था वो आखिरी क्रिकेट मैच, जिसके बाद शुरु हो गया विश्व युद्घदूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवनक्रेग ब्रेथवेट, जॉन कैंपबेल, शामार ब्रुक्स, डेरेन ब्रावे, जाहमार हैमिल्टन, शिमरोन हेटमायर, रहकीम कार्नवाल, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर (कप्तान), केमार रोच, शैनन गैब्रिएल।

Posted By: Shweta Mishra