भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। टीम इंडिया यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। आखिरी मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की है।

कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। भारत इस मैच में 1-0 की बढ़त बना चुका है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी काफी रिलैक्स नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि मैच से एक दिन पहले इंडियन प्लेयर्स प्रैक्टिस के लिए मैदान पर नहीं बल्कि बोटिंग करते नजर आए। मंगलवार को टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह और साथी खिलाड़ी झील में डुबकी लगाकर खूब मस्ती कर रहे।

View this post on InstagramOpen water, the greenery and fresh air = bliss. 😄

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on Aug 12, 2019 at 10:03pm PDT


धवन का मस्ती वाला वीडियो
इस वीडिया में आप देख सकेंगे कि एक-एक करके भारतीय क्रिकेटर्स रस्सी के सहारे झील में छलांग लगाते हैं, फिर तैराकी करते हैं। इसकी शुरुआत टीम इंडिया के गब्बर करते हैं। यही नहीं ये खिलाड़ी बोट से भी छलांग लगा रहे हैं और खूब मस्ती कर रहे। हालांकि इस वीडिया में धवन के साथ खलील अहमद, नवदीप सैनी तो नजर आ रहे। मगर विराट और रोहित दिखाई नहीं दिए।

View this post on InstagramShooting with the very cool @lookclicksnap What a lovely off day here at Maracas beach 🏝.

A post shared by Kuldeep Yadav 🇮🇳 (@kuldeep_18) on Aug 12, 2019 at 9:57pm PDT


बीच पर नजर आए कुल्चा
एक तरफ जहां धवन अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ झील में मस्ती कर रह थे। तो वहीं टीम इंडिया के कुल्चा त्रिनिदाद के एक बीच में टहलते नजर आए। भारतीय स्पिनर्स कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी कुल्चा के नाम से फेमस है। ये दोनों बीच पर हाॅफ शर्ट और शाॅर्ट्स पहने थे। बता दें ये तस्वीर कुलदीप यादव ने अपने अफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी।

View this post on InstagramNew beginnings bring new experiences🌴🌊 #family 💙

A post shared by Khaleel Ahmed (@khaleelahmed13) on Aug 12, 2019 at 9:16pm PDT


बोट पर सैर
टीम इंडिया के उभरते तेज गेंदबाज खलील अहमद ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है। इसमें वह रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल और नवदीप सैनी के साथ बोट पर सैर करते नजर आ रहे।
गोलगप्पे बेचने वाले इस क्रिकेटर ने भारत की U-19 टीम को इंग्लैंड में दिलाई जीत

कोहली की सीरीज जीत पर नजर

वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की नजर वनडे सीरीज जीत पर होगी। पहला मैच बारिश में धुलने के बाद दूसरे मुकाबले में भारत ने 59 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। अब तीसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाना है ऐसे में विराट चाहेंगे कि ये मैच भी अपने नाम कर 2-0 से सीरीज जीतें।

 

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari