भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से हो रही। पहला मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा। बता दें अमेरिका में यह दूसरा मौका है जब भारतीय टीम इंटरनेशनल मैच खेलने जा रही है। आइए जानें पहली बार कब खेला था....


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज का आगाज 3 अगस्त से हो रहा। तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज का पहला मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में शनिवार को खेला जाएगा। यह दूसरा मौका है जब भारतीय टीम अमेरिका में कोई इंटरनेशनल मैच खेलने जा रही है। अमेरिका को क्रिकेट का गढ़ नहीं माना जाता। वहां न तो कोई क्रिकेट मैच ज्यादा देखता है, न खेलता है। यही वजह है कि फ्लोरिडा के लाउंडरहिल में स्थित Central Broward Regional Park Stadium यूएसए का इकलौता आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त क्रिकेट स्टेडियम है।2016 में यहां खेल चुकी टीम इंडिया


भारत ने अमेरिका में अपना पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच साल 2016 में खेला था। तब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलने यहां आई थी। पहले मैच में भारत को 1 रन से नजदीकी हार मिली थी। वहीं दूसरा मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। यानी कि अमेरिका में भारत को आज तक पहली जीत का इंतजार है।यहां 2010 में खेला गया था पहला मैच

फ्लोरिडा के लाउंडरहिल पार्क में पहला इंटरनेशनल मैच 2010 में खेला गया था। श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 28 रनों से जीत मिली थी। अब तक इस मैदान पर कुल 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें सबसे ज्यादा छह मैच वेस्टइंडीज ने खेले। वहीं दूसरे नंबर पर कीवी टीम है जिन्होंने यहां चार मुकाबले खेल लिए।2018 में खेला गया था आखिरी मैचअमेरिका के इस मैदान में आखिरी इंटरनेशनल मैच अगस्त 2018 में बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था जिसमें बांग्लादेश को 19 रन से जीत मिली थी। बता दें बांग्लादेश इकलौती टीम है जिसे इस मैदान में अभी तक हार नहीं मिली।नहीं खेला गया कोई वनडेलाउंडरहिल पार्क में आज तक कोई वनडे या टेस्ट नहीं खेला गया है। 2007 में बनकर तैयार हुआ था मैदानअमेरिका का यह क्रिकेट मैदान 2007 में बनकर तैयार हुआ था। 20,000 दर्शक क्षमता वाले इस मैदान में किसी भी तरह का पहला मैच 2008 में खेला गया था। यह एक घरेलू टूर्नामेंट था, जिसमें भारत, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के लोकल प्लेयर्स ने हिस्सा लिया। Ind vs WI : अमेरिका खेलने जा रही टीम इंडिया, पूरी रात जगकर देखने पड़ेंगे मैचक्रिकेट के अलावा फुटबाॅल भी खेला जाता

अमेरिका में क्रिकेट की कमी को देखते हुए इस मैदान पर ज्यादा क्रिकेट मैच नहीं खेले जाते हैं। यही वजह है कि मैदान के मालिकाना हक वाली संस्था यहां फुटबाॅल मैच भी आयोजित करवाती है।दो दिन बाद Ind vs WI सीरीज शुरु, ये हैं टीम इंडिया का दिसंबर तक का क्रिकेट शेड्यूल

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari