वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में रोहित और विराट के बल्ले से अगर शतक नहीं निकला तो इस साल टी-20 इंटरनेशनल शतकों में भारतीय बल्लेबाजों का नाम गायब रहेगा। बता दें इस लिस्ट में नेपाल और पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज पहले ही शामिल हो चुके हैं।


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज रोहित और विराट के लिए करो या मरो वाली होगी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा अगर इन तीन मैचों में शतक नहीं लगा पाते हैं, तो इस साल टी-20 शतक बनाने वालों की लिस्ट में भारत का पत्ता कटा रह जाएगा। अभी तक 2019 में किसी भारतीय बल्लेबाज ने क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट में शतक नहीं लगाया है। सबसे हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में नेपाल और पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज शामिल हैं मगर कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं।रोहित-विराट ने इस साल नहीं लगाया टी-20 शतक


भारत के दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा टी-20 में चार शतक लगा चुके हैं, मगर इनमें एक भी शतक 2019 में नहीं आया। यानी यह साल रोहित के लिए सूखा रहा है। अब जब विंडीज के खिलाफ भारत की यह आखिरी टी-20 सीरीज है ऐसे में अगर तीन मुकाबले में रोहित बल्ले से धमाल नहीं मचा पाए तो इस साल उनके खाते में टी-20 शतकों की संख्या जीरो ही रहेगी। वहीं दूसरी ओर भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली अाज तक पहले टी-20 शतक का इंतजार कर रहे। विराट का हाईएस्ट टी-20 स्कोर 90 रन है।

इस साल किसने-किसने मारी सेंचुरीसाल 2019 में अब तक कुल आठ बल्लेबाजों ने टी-20 शतक लगाया है। इसमें कोई भारतीय बल्लेबाज तो शामिल नहीं मगर नेपाल और पापुआ न्यू गिनी जैसी छोटी-छोटी टीमों के बल्लेबाजों ने यह करिश्मा जरूर कर दिखाया है। इसमें सबसे ज्यादा दो शतक नेपाल के बल्लेबाजों ने वहीं आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, स्कॅाटलैंड, कुवैत, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने एक-एक बार शतक लगाया।सबसे ज्यादा रन आयरिश बल्लेबाज के नामइस साल जहां सबसे ज्यादा टी-20 शतक लगाने वाली टीम नेपाल है। वहीं सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज आयरलैंड का है। आयरिश बल्लेबाज पाल स्टर्लिंग ने इस साल अब तक 20 टी-20 मैच खेेले हैं जिसमें 41.55 की औसत से 748 रन बनाए, हालांकि उन्होंने शतक तो नहीं लगाया मगर आठ हाॅफसेंचुरी जरूर अपने नाम की।2019 में टी-20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज -

टीमखिलाड़ीस्कोर
आयरलैंडकेविन ओ ब्रायन124
पापुआ न्यू गिनीटोनी उरा107
नेपालपारस खड़का106
स्काॅटलैंडजार्ज मुंसे127
कुवैतरविजा संदरुवन103
अफगानिस्तानहजरतुल्लाह जजई162
ऑस्ट्रेलियाडेविड वार्नर100
नेपालज्ञानेंद्र माला107
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari