भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे आज शाम 7 बजे खेला जाएगा। टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद वनडे के लिए कैसी होगी प्लेइंग इलेवन। आइए जानते हैं...


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज गुरुवार से हो रहा। पहला मैच 8 अगस्त को गुएना में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। विराट सेना ने हाल ही में विंडीज को टी-20 सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों का हौसला काफी ऊपर होगा। हालांकि कप्तान विराट कोहली वनडे मैच में किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।ओपनिंग में नहीं होगा बदलाव


वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के रेगुलर ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन फिलहाल उपलब्ध हैं। ऐसे में विराट सेना इस ओपनिंग जोड़ी के साथ ही मैदान में उतरेगी। रोहित और धवन एकदिवसीय क्रिकेट में काफी समय से ओपनिंग करते आए हैं और भारत को कई मैच भी जितवाए। ऐसे में कप्तान कोहली इस कांंबिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे। धवन के लिए यह वनडे में वापसी जैसा होगा क्योंकि गब्बर ने आखिरी बार वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे खेला था जिसमें अंगूठे में चोट के बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। ऐसे में उनकी फाॅर्म वापसी के लिए यह सबसे उपयुक्त मैच होगा। वहीं रोहित की बात करें तो वह दुनिया के सबसे खतरनाक ओपनर बन चुके हैं। वर्ल्डकप में पांच शतक इसका प्रमाण हैं।नंबर 4 पर कौन आएगा50 ओवर के खेल में चौथे नंबर के बल्लेबाज के लिए टीम इंडिया में काफी समय से समस्या रही है। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस पोजीशन पर कई बल्लेबाजों को आजमाया मगर कोई अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया। वर्ल्डकप में विजय शंकर को इस नंबर पर बैटिंग करने दिया गया मगर वह कुछ अनोखी पारियां नहीं खेल पाए। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट सेना इस नंबर पर किसी युवा बल्लेबाज को आजमाना चाहेगी। इसके लिए फिलहाल श्रेयस अय्यर अभी उपयुक्त विकल्प हैं।पंत निभाएंगे फिनिशर की भूमिकाबाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को एमएस धोनी का विकल्प माना जा रहा है। धोनी के रिटायरमेंट से पहले पंत को उनकी जगह फिट करना ही टीम इंडिया का लक्ष्य है। इस सीरीज के लिए धोनी जब टीम के लिए उपलब्ध नहीं है ऐसे में पंत को तीनों फाॅर्मेट के लिए विकेटकीपर चुना गया है। विंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 में पंत ने अर्धशतकीय पारी भी खेली, भारतीय फैंस को पंत से इसी प्रदर्शन की उम्मीद वनडे में भी होगी।

Ind vs WI ODI : पांच सालों में भारत से सिर्फ 3 वनडे जीत पाया है वेस्टइंडीज, ऐसा है दोनों टीमों का रिकाॅर्डये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनरोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद और नवदीप सैनी।अनुष्का के साथ लंच डेट पर गए कोहली, साथ ले गए इस क्रिकेटर को

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari