भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जमैका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसी के साथ कोहली टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार गोल्डन डक का शिकार हुए। आइए जानें क्रिकेट में कितने प्रकार के डक आउट होते हैं...


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट जमैका के किंग्सटन में खेले जा रहा। इस मैच में तीसरे दिन भारत ने दूसरी पारी 168 रन पर घोषित की। इस पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से एक भी रन नहीं निकला। कोहली को केमार रोच ने पहली ही गेंद पर कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। टेस्ट क्रिकेट में यह चौथा मौका है जब विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार हुए।चौथी बार टेस्ट में गोल्डन डक


टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली चार बार गोल्डन डक का शिकार हुए। विराट पहली बार गोल्डन डक का शिकार 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में हुए थे। दूसरी बार वो 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में इसका शिकार बने। तीसरी बार विराट गोल्डन डक का शिकार 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में हुए थे और चौथी बार उनके साथ ऐसा किंग्सटन में हुआ।टेस्ट में कुल 9 बार हुए डक आउट

क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, विराट टेस्ट क्रिकेट में कुल 133 पारियां खेल चुके हैं जिसमें वह 9 बार डक का शिकार हुए। विराट  टेस्ट क्रिकेट में पहली बार शून्य पर अपनी तीसरी पारी में ही आउट हो गए थे। यह मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में खेला गया था। आपको बता दें कोहली को अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाने में सात पारियां खेलनी पड़ी थी। वहीं पहला शतक 15वीं पारी में आया था।5 प्रकार के होते हैं 'डक'क्रिकेट टर्म का बारीकी से अध्ययन करें तो पता चलेगा कि डक कई प्रकार का होता है। यदि बैट्समैन पहली गेंद खेलते ही आउट हो जाता है तो उसे 'गोल्डन डक' कहते हैं। वहीं दूसरी और तीसरी बॉल पर आउट होने पर क्रमश: सिल्वर और ब्रांज डक कहलाया जाता है। इसके अलावा कोई बल्लेबाज बिना कोई गेंद खेले यानी नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े होकर रन आउट हो जाता है। तो इसे 'डायमंड डक' के नाम से जाना जाता है। वहीं कोई बल्लेबाज शून्य पर आउट हो, चाहे उसने कितनी भी गेंद खेली हों उसे डक आउट कहा जाता है।इसलिए होता है इस्तेमालदरअसल क्रिकेट में जो डक टर्म यूज किया जाता हे उसका पूरा नाम 'duck’s egg out' है। जोकि समय के साथ छोटा होकर सिर्फ डक रह गया। इस शब्द का इस्तेमाल टेस्ट क्रिकेट इतिहास से भी पुराना है। इसे जीरो के लिए इसलिए इस्तेमाल करते हैं क्योंकि अंडे का आकार जीरो जैसा ही है।

Ind vs WI 2nd test : पंत ने तोड़ा धोनी का रिकाॅर्ड, सबसे कम मैचों में किए 50 शिकार1886 में आया पहली बारसाल 1886 में प्रिंस ऑफ वेल्स बिना खाता खोले जीरो रन पर आउट हो गए थे। उस समय पहली बार इस डक टर्म का इस्तेमाल किया गया था। सभी अखबारों ने हेडलाइन लगाई थी कि, '“Prince retired to the royal pavilion on a duck’s egg” इन समाचार पत्रों का साफ मतलब था कि प्रिंस जीरो रन पर आउट हो गए। इसके बाद धीरे-धीरे यह अन्य देशों के अखबारों में भी यूज किया जाने लगा। आज यह क्रिकेट का सबसे प्रचलित शब्द बन चुका है।ये हैं एशिया के बाहर सबसे कामयाब 5 भारतीय तेज गेंदबाज, ईशांत ने तोड़ा कपिल देव का रिकाॅर्ड

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari