भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया ने अपने नाम कर ली है। जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने मेजबान को 257 रनों से हराया। इसी के साथ विराट कोहली पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पछाड़ सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।


कानपुर। भारत और वेस्टइंडीज के बीच जमैका के सबीना पार्क में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच भी भारत ने जीत लिया और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 257 से अपने नाम किया। इस दौरे पर भारतीय टीम ने मेजबान वेस्टइंडीज टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है। दूसरा और आखिरी टेस्ट जीतते ही विराट कोहली के नाम एक अनोखा रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। कोहली अब सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। पहले यह रिकाॅर्ड एमएस धोनी के नाम था।विराट कोहली - 28 जीत


टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने धोनी को पछाड़ नया रिकाॅर्ड बना दिया है। कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन चुके हैं। कोहली ने 2015 में भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली थी। अब तक वह कुल 48 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं जिसमें 28 में उन्हें जीत मिली वहीं 10 मैच वो हार गए। इसमें 10 मैच ड्रा भी रहे। हालांकि धोनी की तुलना में कोहली का विनिंग परसेंट करीब 11% ज्यादा है।एमएस धोनी - 27 जीत

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी ने 2008-2014 तक टीम इंडिया की टेस्ट टीम की कमान संभाली थी। इस दौरान धोनी ने कुल 60 मैचों में कप्तानी की जिसमें 27 में उन्हें जीत मिली वहीं 18 मैच वो हार गए। यही नहीं 15 मैच ड्रा भी रहे। टेस्ट में धोनी का विनिंग परसेंट 45 का है।सौरव गांगुली - 21 जीतइस लिस्ट में तीसरा नाम सौरव गांगुली का है। भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक गांगुली ने कुल 49 टेेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमें 21 में उन्हें जीत मिली तो 13 मैचों में हार वहीं 15 मैच ड्रा रहे।मोहम्मद अजहरुद्दीन- 14 जीतपूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 47 टेस्ट मैचों में कप्तानी की। इसमें 14 में उन्हें जीत मिली और 14 में हार। वहीं 19 टेस्ट ड्रा रहे।सुनील गावस्कर - 9 जीतलिटिल मास्टर के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने 47 टेस्ट मैचों में कप्तानी की। जिसमें 9 में उन्हें जीत मिली वहीं 8 मैचों में हार मिली। वहीं 30 मैच ड्रा रहे।

Ind vs WI Test : भारत ने 257 रनों से जीता जमैका टेस्ट, कोहली ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कीसबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले 5 भारतीय कप्तान -

कप्तानमैचजीत
विराट कोहली4828
एमएस धोनी6027
सौरव गांगुली4921
मोहम्मद अजहरुद्दीन4714
सुनील गावस्कर479

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari