भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी-20 में विराट कोहली के शानदार कैच की तारीफ हर कोई कर रहा। विराट ने ये कैच शिमरन हेटमाॅयर का पकड़ा था। फिर भी भारत मैच हार गया।

कानपुर। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शानदार कैच लपककर सबको हैरान कर दिया। विराट ने 14वें ओवर में शिमरन हेटमाॅयर का बाउंड्री लाइन पर जबरदस्त कैच पकड़ा। हेटमाॅयर उस वक्त 23 रन पर खेल रहे थे। बाएं हाथ के इस विंडीज बल्लेबाज ने ये रन तीन छक्के लगाकर बनाए थे। अभी हेटमाॅयर का बल्ला आग उगल ही रहा था कि जडेजा की एक गेंद पर लांग ऑन पर छक्का लगाने के चक्कर में वह विराट कोहली को कैच थमा बैठे।
विराट का उड़ते हुए शानदार कैच
यह कैच आसान नहीं था मगर विराट कोहली की शानदार फील्डिंग की वजह से गेंद उन्होंने लपक ली। विराट दौड़ते हुए तेजी से गेंद की तरफ लपके और उन्होंने एक हाथ से गेंद पकड़ ली। गेंद पकड़ते समय विराट हवा में थे। चूंकि यह कैच बाउंड्री लाइन के नजदीक लिया था। इसके बावजूद विराट अपना बाॅडी बैलेंस बनाए रखे और खुद को सीमा रेखा के पार नहीं जाने दिया। इसी के साथ न सिर्फ विराट ने छक्का बचाया बल्कि हेटमाॅयर को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया।

Stunner! Only if some of the other fielders get inspired by Virat Kohli.
What An Athlete. #INDvsWI #ViratKohli pic.twitter.com/F0GGYyMJS0

— V I P E R™ (@Offl_TheViper) 8 December 2019
सुंदर और पंत ने छोड़े कैच
विराट कोहली ने जब हेटमाॅयर का अविश्वसनीय कैच पकड़ा तब तक काफी देर हो चुकी थी क्योंकि वेस्टइंडीज ने शुरुआती बल्लेबाजों के दम पर काफी रन बना लिए थे। हालांकि भारत की हार की बड़ी वजह खराब फील्डिंग रही है, विराट के कैच से पहले वाशिंगटन सुंदर और रिषभ पंत ने आसान से कैच टपकाकर मैच गंवा दिया। पंत ने एविन लुईस का विकेट के पीछे कैच छोड़ा वहीं सुंदर ने मिड ऑफ पर लिंडल सिमंस का आसान सा कैच टपकाया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari