पाक की ओर से लगातार जारी नापाक हरकतों पर भारत ने कड़ा रुख जताया है। इधर कुछ दिनों से पाक द्वारा सीमा पर गोलीबारी और कूटनीतिक मोर्चे पर भारत ने उसे कडी चेतावनी दी है। अब भारत पाक की गोलीबारी और आतंकवाद का पूरी ताकत से जवाब देगा। हालांकि इस दौरान भी भारत ने ऊफा में जारी संयुक्त बयान के अनुरूप पाक से वार्ता के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है।


उच्चस्तरीय बैठक में फैसलाहाल ही में ऊफा में हुई बैठक के बाद से तो पाक की नापाक हरकतें और तेज होती जा रही है। इधर पिछले दो दिनों से पाक भारतीय सीमा में सीमा में मोर्टार से गोलाबारी और एलओसी पर गोली बारी कर रहा है। इसके साथ ही भारतीय ड्रोन को मार गिराने का झूठा दावा कर रहा है। पाक की ऐसी हरकतों की समीक्षा करने के बाद भारत ने कड़ा रुख अख्ितयार किया है। कल देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने एक उच्चस्तरीय बैठक की। जिससे बैठक में पाक की ऐसी ओछी हरकतों का जवाब देने का विचार हुआ है। इस बैठक के बाद विदेश सचिव एस जयशंकर ने पाक को लेकर सरकार का रुख स्पष्ट किया।मनोबल गिरने नहीं देंगे
विदेश सचिव एस जयशंकर का इस संबंध में कहना है कि भारत सरकार पाक की हरकतों से अब पूरी तरह से ऊब चुकी है। यह बात तय है कि हम ऊफा में जारी संयुक्त बयान के अनुरूप पाक से वार्ता के लिए प्रतिबद्ध हैं। सीमा पर शांति व्यवस्था बरकार रखने के लिए भी कोशिश करेंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम उसकी इन हरकतों का जवाब नहीं देंगे। इसके साथ उनका कहना था कि हम अपने सैनिको का मनोबल गिरने नहीं देंगे। ऐसे में अब साफ है कि भारत पाक की गोलीबारी और आतंकवाद जैसी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब देगा। चीन ड्रोन गिराकर पाक भारत का नाम लगाकर उसे बदनाम करने की कोशिश कतई न करे। बैठक के बाद ष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त राघवन से इस मामले को पाक से उठाने को कहा है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra