भारतीय प्रधानमंत्री अपने नौ दिवसीय विदेशी दौरे के दौरान फ्रांस पहुंच चुके हैं. यहां पर कल नरेंद्र मोदी फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसो ओलांद से मिले हैं. इस दौरान दोनों देशों ने करीब 17 समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं. जिसमें अब भारत के फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीदने पर भी मुहर लग गयी है. इसके अलावा विज्ञान टेक्‍नोलॉजी और परमाणु ऊर्जा जैसे क्षेत्र इन समझौतों में शामिल हैं.

36 राफेल विमान उपलब्ध
दोनों देश के बीच हुये शांतिपूर्ण समझौते के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना भाषण दिया. जिसमें मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस की दोस्ती अब काफी गहरी हो चुकी है. जिससे अब साफ है कि ये दोनों ही देश एक दूसरे पर भरोसा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि मेरी फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसो ओलांद से काफी अच्छे से बातचीत हुयी हैं. जिसके बाद ही दोनों देशों ने 17 समझौतो पर हस्ताक्षर किये हैं. इतना ही नहीं इस दौरान राफेल विमानों पर हुआ समझौता काफी खुशी का है. जिससे अब फ्रांस ने भारत को जल्द से जल्द 36 राफेल विमान उपलब्ध करायेगा. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबकि इन समझौतों में रेलवे, स्पेस रिसर्च, परमाणु ऊर्जा, विज्ञान और तकनीकी और मरीन टेक्नॉलजी जैसे कई क्षेत्र शामिल है.


प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए फ्रांस
इन समझौतों से दोनों ही देश तरक्की ओर आगे बढ़ेंगे.दोनों ही देश शिक्षा से लेकर तकनीकि क्षेत्र में एक दूसरे की मदद करने को तैयार है. जिसमें अब सबसे खास बात तो यह है कि अब भारतीय छात्र पढ़ाई के बाद प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए फ्रांस जा सकते हैं. वहां अब एक अच्छी प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जायेगी. इस समझौते में परमाणु ऊर्जा में हुआ समझौता शामिल है. इसके साथ ही अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग और बायॉटेक इंस्टिट्यूट के लिए भी समझौता हो गया है. विज्ञान और तकनीक के विकास के लिए और मरीन टेक्नॉलजी इंस्टिट्यूट पर भी करार हुआ. जिससे अब छात्रों को आगे बढ़ाने के और बेहतर मौके मिलेगें. इसके अलावा उन्होंने खुफिया जानकारी साझा करने की बात कही और उम्मीद जताई कि फ्रांस की कंपनियां भारत में निवेश करेंगी. जो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में काफी सहायक होगा. इतना ही नहीं नागपुर और पुडुचेरी में तीन स्मार्ट सिटी बनाई जाएंगी. जिनमें फ्रांस अब पूरी मदद करेगा.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh