आज नोकिया ने बैंगलुरु में अपना एक R&D सेंटर खोला है जो 2020 तक भारत में 5जी नेटवर्क लॉंच करेगा। आपको बता दें कि पूरी दुनिया में 5जी नेटवर्क नेटवर्क लॉंच करने को लेकर तमाम देश रात दिन एक किए हुए हैं। भारत वर्ल्‍ड के 5 बड़े देशों के साथ इस 5जी वॉर में कूदने जा रहा है अब देखना यह है कि 5जी लॉन्‍च करने की दौड़ में कौन नंबर एक पर आता है। आइए जानें जरा कि वो कौन से 7 देश हैं तो भारत से आगे निकलने को तैयार बैठे हैं।

साउथ कोरिया
दुनिया में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड देने वाले देशों में से एक साउथ कोरिया की साइंस और टेलीकॅाम मिनिस्ट्री ने साल 2014 में दावा किया था कि देश में 2017 से 5जी के ट्रायल शुरु हो जाएंगे और 2020 में लोगों के लिए 5जी सर्विस शुरु हो जाएगी। हालांकि अब इस अथारिटी का कहना है कि 2018 में 5जी का ट्रायल शुरु होगा। अब देखने वाली बात यह है कि क्या साउथ कोरिया भारत से पहले 5जी सर्विस लॉन्च कर पाता है या नहीं।

 

जापान
दुनिया में नए अविष्कारों और तकनीकि विकास में सबसे आगे रहने वाला जापान साल 2015 से ही NTT DoCoMo और Nokie के साथ मिलकर 5G टेक्नोलॉजी पर धुंआधार रिसर्च कर रहा है। अब कम्यूनीकेशन मिनिस्ट्री का दावा है कि साल 2020 में टोक्यो में होने वाले समर ओलम्पिक तक देश में 5जी सर्विस पूरी तरह से काम करने लगेगी।

 

मोबाइल डेटा बचाने के लिए Google लेकर आया शानदार ऐप Datally जो सच में बचाएगी आपका कीमती डेटा

 

चिली
दक्षिणी अमेरिकी देश Chile दुनिया भर में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स के साथ हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने में विकसित देशों को कड़ी टक्कर दे रहा है। तभी तो चिली सभी लैटिन अमेरिकी देशों की तुलना में 5जी सर्विस लॉन्च को लेकर ज्यादा ही एग्रेसिव है। 5जी लॉन्च को लेकर चिली भी देश में तमाम तरह के सर्वे के अलावा बहुत सारी रिसर्च भी कर चुका है। यहां भी 2020 में ही 5जी लॉन्च की उम्मीद की जा रही है।

 

वैसे हम इंडिया वाले तो यही उम्मीद कर रहे हैं कि 5जी की रेस में भारत इन सभी 5 देशों को पीछे छोड़कर सबसे पहले यह टेक्नोलॉजी लॉन्च करके दिखाए।

Posted By: Chandramohan Mishra