प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र को 850 सैनिक देने का ऐलान किया है। मोदी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र शांति रक्षा पर अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा बुलाई गई शिखर बैठक में कहा कि संयुक्‍त राष्‍ट के शांतिरक्षा अभियानों के लिए भारत 850 सैनिकों की एक अतिरिक्‍त बटालियन देगा। इसके साथ ही मोदी ने सैनिकों का योगदान देने वाले देशों की निर्णय लेने की प्रक्रिया में कोई भूमिका न होने पर चिंता भी जाहिर की।


शांतिरक्षकों की संख्या भी बढ़ाएगामोदी ने शिखर बैठक में कहा कि संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि इसको और मजबूत किया जाएगा। मोदी ने कहा कि देश वर्तमान या नए अभियानों में 850 सैनिकों की अतिरिक्त बटालियन का योगदान देने के साथ ही तीन पुलिस यूनिटों में महिला शांतिरक्षकों की संख्या भी बढ़ाएगा। नैतिक बल पर सफलता इस दौरान मोदी ने कहा कि शांतिरक्षा की सफलता आखिरकार उन हथियारों पर निर्भर नहीं करती, जो उनके (सैनिकों के) पास होते हैं, बल्कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नैतिक बल पर निर्भर करती है। शिखर बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और अन्य देशों के कई नेता मौजूद थे।

Posted By: Inextlive