आस्ट्रेलियाई कोच टिम नील्सन कहते हैं कि क्वार्टर फाइनल में भारत पर दबाव होगा

कोच टिम नील्सन का मानना है कि आस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ ‘मिनी फाइनल’ जैसे क्वार्टर फाइनल मैच में ‘निडर’ होकर उतरेगी क्योंकि घरेलू सरजमीं पर खेलने का दबाव महेंद्र सिंह धोनी की टीम पर होगा.
आस्ट्रेलियाई कोच ने कहा कि वे विश्व कप के फाइनल में भारत से भिड़ने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन अब उन्हें क्वार्टर फाइनल में सह मेजबान का सामना करना पड़ रहा है इसलिए टीम अहमदाबाद मैच को ‘मिनी ग्रैंड फाइनल’ की तरह ले रही है.
नील्सन ने कहा, ‘‘यह रोमांचक है..यह अपने आप में मिनी ग्रैंड फाइनल है. अगर आपने यहां आकर सोचा होता कि सर्वश्रेष्ठ नतीजा क्या होगा? भारत के खिलाफ फाइनल खेलना बेहतरीन होता. हमें भारत के खिलाफ अपना फाइनल कुछ दिनों में खेलना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि इसकी पूरी संभावना है कि वे हमारे खिलाफ नहीं खेलना चाहते थे. यह हमारे पक्ष में है.’’ आस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, ‘‘अहमदाबाद में उनके घरेलू दर्शकों के सामने खेलना हमारे लिए रोमांचक और चुनौतीपूर्ण होगा. हमें कोई डर नहीं है क्योंकि हमें पता है कि हम नाकआउट राउन्ड में हैं’’

भारत ने 1987 के बाद से विश्व कप में आस्ट्रेलिया को नहीं हराया है और घरेलू सरजमीं पर भी उसका इस टीम के खिलाफ रिकार्ड अच्छा नहीं है. पिछले पांच साल में भारत के खिलाफ भारत में खेले गये 15 एकदिवसीय मैचों में से आस्ट्रेलिया ने नौ में जीत दर्ज की है.

Posted By: Divyanshu Bhard