भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज की वियतनाम विजिट के साथ ही भारत के साउथ चाइना सी में तेल को खोजने का मार्ग प्रशस्‍त हो गया है.


दक्षिणी चीन सागर में तेल खोजेगा इंडियामोदी सरकार में विदेश मंत्री के वियतनाम ट्रिप पर जाते ही दक्षिणी चीन सागर में भारत को तेल खोजने का मौका मिल गया है. गौरतलब है कि हाल ही में वियतनाम ने चीन को इस जलक्षेत्र में दो तेल ब्लॉक्स में तेल खोजने की लीज को एक साल और बढ़ा दिया है. इसके साथ ही वियतनाम ने इस क्षेत्र में नौवहन की आजादी और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए भारत का सहयोग मांगा है. चीन हो सकता है नाराज


विदेश मंत्री ने अपनी विजिट में वियतनाम के लीडर्स के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात में विदेश मंत्री ने ऑयल फील्ड्स, डिफेंस और ट्रेड में इंडो वियतनाम संबंधों को मजबूत बनाने की बात कही. हालांकि भारतीय विदेश मंत्री की यह यात्रा और तेल ब्लॉक्स में इंटरेस्ट चाइना को नाराज कर सकता है. गौरतलब है कि वियतनाम ने भारत के सामने पांच नए तेल ब्लॉक्स रखे हैं और भारत को यह तय करना है कि वह किस तेल ब्लॉक में अपनी खोज आरंभ करेगा. आसियान भारत स्ट्रेटजिक कॉरपोरेशन का दौर

वियतनाम ने भारतीय विदेश मंत्री की यात्रा के दौरान कहा कि यह दौर आसियान और भारत के बींच स्ट्रॉंग कॉरपोरेशन का है. इसके साथ ही उन्होंने कहा आसियान की बाहर की ओर देखने की नीति और भारत की लुक ईस्ट पॉलिसी आपस में मेल खाती है. इसके साथ ही वियतनाम के विदेश मंत्री फाम बिन्ह मिन्ह ने पीएम मोदी द्वारा 10 सदस्यीय आसियान ग्रुप के साथ संबंध बेहतर बनाने और लुक ईस्ट पॉलिसी को फिर से पुष्ट करने के कदम का वेलकम किया.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra