पिछले 18 महीनों से भारत नहीं हारा कोई वनडे सीरीज, हराया है इन 6 टीमों को
भारत ने श्रीलंका को हराकर वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत की यह लगातार 8वीं वनडे सीरीज जीत है। सन 2016 से शुरु हुआ यह जीत का सफर 2017 अंत तक जारी है। 43 साल के इतिहास में भारत पहली बार इतनी लगातार सीरीज जीता है। आइए जानें कैसा रहा जीत का सफर...
1. श्रीलंका को 2-1 से हरायाभारत और श्रीलंका के बीच हाल ही में खेले गई 3 मैचों की वनडे सीरीज मेजबान टीम के नाम रही। भारत ने मेहमान श्रीलंका को 2-1 से करारी शिकस्त दी। धर्मशाला में खेला गया पहला वनडे हारने के बाद भारत ने वापसी करते हुए दूसरे और तीसरे मैच में जीत दर्ज की। यह भारत की लगातार 8वीं वनडे सीरीज जीत है।
वेस्टइंडीज दौरा भी भारत के लिए काफी खास रहा था। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई जिसमें भारत ने 3-1 से सीरीज अपने नाम की।