सहारा कप के पहले मैच में भारत ने बांग्‍लादेश को 7 विकेटों से हराकर तीन वनडे मैचों की सिरीज में बढ़त बना ली है. यह मैच कश्‍मीर घाटी के लिए बेहद खास रहा. इस मैच में परवेज रसूल कश्‍मीर से आने वाले पहले इंडियन टीम के क्रिकेटर बन गए.


पहले कश्मीरी इंडियन क्रिकेटरयह मैच जम्मू और कश्मीर के लोगो के लिए बेहद खास रहा. इस मैच से कश्मीर वासियों को उनके क्षेत्र से आने वाला पहला इंडियन क्रिकेटर मिल गया. यह मैच परवेज रसूल का पहला इंटरनेशनल मैच था. अपने पहले मैच में ही रसूल नें 10 ओवर में 60 रन देकर दो विकट झटक लिए. परवेज रसूल कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले हैं और इंडियन क्रिकेट टीम से खेलने वाले पहले कश्मीरी हैं.रहाणे और उथप्पा रहे मैच के हीरो
सहारा कप के इस पहले मैच में रॉबिन उथप्पा और अजिंक्या रहाणे मैच के हीरो रहे. पहले बैटिंग करके बांग्लादेश ने 272 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. इस विशाल स्कोर को चेज करने के लिए रॉबिन उथप्पा और अजिंक्या रहाणे उतरे. उथप्पा और रहाणे ने मैच के पहले 16.4 ओवर्स में 100 रन जोड़कर भारत को एक तेज शुरुआत दी. इसके तुरंत बाद बारिश आ गई. यह बारिश लगातार दो घंटे तक चली. डकवर्थ लुईस से हुआ फैसला


भारत की ओर से 16.4 ओवर्स में 100 रन बनने के बाद जो बारिश शुरु हुई वह लगभग दो घंटे तक चली. इस दौरान मैच रुका रहा. इसके बाद बारिश रुकने पर पर भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 26 ओवर्स में 150 रन बनाने का लक्ष्य मिला जिसे भारत ने उथप्पा, रहाणे और कप्तान सुरेश रैना की सधी हुई बैटिंग से हासिल कर लिया. इस मैच में कप्तान सुरेश रैना ने नाबाद 15 रनों की पारी खेली. रॉबिन उथप्पा ने 50 रन बनाए, रहाणे ने 64 रन बनाकर अपनी छठी वनडे हाफसेंचुरी पूरी की और चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले ही एंम्पायर के गलत डिसीजन का शिकार हो गए. बांग्लादेश ने दिया बड़ा लक्ष्यमीरपुर स्टेडियम में होने वाले इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकटों पर 272 रन बना कर भारत को एक बड़ा लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य को बनाने में बांग्लादेश के मुशीफकिर रहीम ने 59 रन बनाकर और शकीब अल हसन ने 52 रन बना कर एक बड़ा योगदान दिया. Hindi news from sports news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra