भारत में कोविड मामलों में भारी गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटों में 120529 नए संक्रमण केस और 3380 लोगों की मौत हुई है। यहां देखें आंकड़ें...

नई दिल्ली (एएनआई)। भारत में कोरोना वायरस के दैनिक नए मामलों में शनिवार को तेज गिरावट दर्ज की गई क्योंकि देश में शुक्रवार की तुलना में 11,835 कम मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार शनिवार को दर्ज आकंड़ों के मुताबिक भारत ने पिछले 24 घंटे में 1,20,529 नए कोविड​​​​-19 मामले दर्ज किए। इससे देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 2,86,94,879 हो गया है। इससे एक दिन में शुक्रवार को 1,32,364 नए केस दर्ज हुए थे। वहीं 24 घंटे के अंतराल में 3,380 लोगों की मौत के साथ वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 3,44,082 हो गई।

India reports 1,20,529 new #COVID19 cases, 1,97,894 discharges, and 3,380 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry
Total cases: 2,86,94,879
Total discharges: 2,67,95,549
Death toll: 3,44,082
Active cases: 15,55,248
Total vaccination: 22,78,60,317 pic.twitter.com/oF9tm1scaX

— ANI (@ANI) June 5, 2021


सक्रिय मामलों में भी कमी आई
कोरोना वायरस के दैनिक नए मामलों में कमी से सक्रिय मामलों में भी कमी आई है। वर्तमान में भारत का एक्टिव केसलोएड घटकर 15,55,248 हो गया। मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों में 1,97,894 ठीक हुए हैं। भारत में ठीक होने वालों की संख्या 2,67,95,549 हो गई है और ठीक होने की दर 93.38 प्रतिशत है।

COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/AEGGUYsmJw

— ICMR (@ICMRDELHI) June 5, 2021
20,84,421 सैंपल का टेस्ट हुआ
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 4 जून तक कुल 36,11,74,142 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से कल 20,84,421 नमूनों का परीक्षण किया गया। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लगभग 22,78,60,317 टीके की खुराक दी जा चुकी है।

Posted By: Shweta Mishra