रायडू को इंडियन टीम में भले ही देर से मौका मिला लेकिन उन्‍होंने मौके का पूरा फायदा उठाकर करियर का पहला इंटरनेशनल शतक लगाया. अंबाती रायुडू नाबाद 121 की अगुआई में अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बृहस्पतिवार को दूसरे वनडे क्रिकेट मैच में श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम पांच मैचों की इस सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है.

साझेदारी ने दिलाई जीत
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 92) और कुमार संगकारा (61) के उम्दा अर्धशतकों के दम पर भारत के सामने 275 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था, लेकिन रायुडू, शिखर धवन (79) और कप्तान विराट कोहली (49) ने इस लक्ष्य को काफी आसान बना दिया. भारत ने 44.3 ओवरों में चार विकेट खोकर 275 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. रायुडू ने अपनी नाबाद पारी में 117 गेंदों का सामना कर दस चौके और चार छक्के लगाए. उन्होंने धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 122 और फिर कप्तान कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत सुनिश्चित की. धवन ने 80 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया, जबकि कप्तान ने 44 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के लगाए. पहले मैच में कटक में शानदार सैकड़ा लगाने वाले अजिंक्य रहाणे (8) का बल्ला मोटेरा में नहीं चला. कटक में अर्धशतक के साथ 5000 रन पूरे करने वाले सुरेश रैना (14) भी यहां कुछ खास नहीं कर सके. रैना ने छह गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया.

श्रीलंकन दिग्गज हुये फ्लॉप

इससे पहले, श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 274 रन बनाए. अपने करियर का 87वां अर्धशतक लगाने वाले संगकारा की 86 गेंदों की पारी में सात चौके शामिल हैं, जबकि कप्तान ने 101 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा तिलकरत्ने दिलशान ने 30 गेंदों पर सात चौकों की मदद से तेजी से 35 रन बनाए. उपुल थरंगा के स्थान पर अंतिम एकादश में जगह पाने वाले कुशल परेरा खाता भी नहीं खोल सके. इसी तरह पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (4) ने भी निराश किया. एक समय श्रीलंका ने तीन विकेट 64 रन पर गंवा दिये थे. उसके बाद संगकारा और मैथ्यूज ने चौथे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की. उससे पहले संगकारा ने दिलशान के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े थे. 220 रनों के कुल योग पर सूरज रणदीव (10) के रूप में आठवां विकेट गिरने के बाद भारत को उम्मीद थी कि वह मेहमान टीम को सस्ते में समेट देगा, लेकिन धम्मिका प्रसाद (नाबाद 30) ने कप्तान के साथ नौवें विकेट के लिए 39 गेंदों पर 54 रनों की अटूट साझेदारी कर अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. फिलहाल अब तीसरा वनडे मैच नौ नवंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari