शिखर धवन की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने कानपुर वनडे जीतकर वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मैच और सीरीज की अपने नाम.


शिखर धवन की तूफानी पारीटीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है. इस जीत का श्रेय जाता है इंडिया के ओपनिंग बेट्समेन शिखर धवन को. शिखर धवन एक बार फिर ताबडतोड़ बल्लेबाजी करते हुए 95 गेंदों में 20 चौकों जड़कर से 119 रन बनाए. वहीं दूसरी ओर युवराज सिंह भी अपनी फोर्म में लौटते नजर आए और उन्होंने 74 गेंदों में 55 रन की पारी खेली जिसमे उन्होंने 7 चौचे लगाए अपना अर्धशतक पूरा . दोनो खिलाड़ीयों की अच्छी पारियों की मदद से भारत ने मैच को अपने नाम किया.खराब शुरुआत


शिखर धवन ने जहां 6 चौके लगाकर इंडियन टीम को ताबडतो़ड शुरुआत दी वहीं रोहित शर्मा अपना विकेट सस्ते में गवा बैठे. रोहित 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली भी ग्रीनपार्क में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. वह 18 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाकर रवि रामपाल की गेंद पर जॉनसन चार्ल्स को कैच थमा बैठे.

आखिरी ओवरों में बटोरे रन


इंडिया-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के तीसरे व निर्णायक वनडे मुकाबले में इंडिया के सामने वेस्टइंडीज ने 264 रनों का टारगेट रखा था. डेरेन ब्रावो और सामी ने आखिरी ओवर्स में जमकर रन बटौरे. ब्रावो ने 53 गेंदों में 51 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं सामी ने 29 गेंदों में 37 रन की धुंआधार पारी खेली. दोनो ही बल्लेबाज अंत तक क्रीज पर रहे और नॉटऑउट पवेलियन लोटे.live score जान ने के लिए क्लिक करेंइंडिया ने जीता टॉसइंडिया-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के तीसरे व निर्णायक वनडे मुकाबले में भारत ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम ने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना पहला विकेट गंवा दिया. भुवनेश्वर कुमार ने जॉन्सन चा‌र्ल्स (11) को अपनी शानदार गेंद पर बोल्ड किया. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए कीरन पॉवेल और मार्लन सैमुअल्स के बीच 117 रनों की जानदार शतकीय साझेदारी हुई जिसने टीम इंडिया को एक समय बैकफुट पर ढकेल दिया था, हालांकि 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर अश्विन ने पॉवेल को स्वीप खेलने पर मजबूर किया और शॉट फाइन लेग पर शिखर धवन ने आसान कैच पकड़ लिया. पॉवेल ने 81 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली. इसके बाद छह ओवरों के अंदर-अंदर अगले तीन विकेट गिरे. सैमुअल्स-सिमंस 

168 के कुल स्कोर पर सैमुअल्स (71) को अश्विन ने बोल्ड किया, 187 पर सिमंस (13) को जडेजा ने धौनी के हाथों कैच कराया और 196 के कुल स्कोर पर मोहम्मद शमी ने कप्तान ड्वेन ब्रावो (4) को अश्विन के हाथों कैच कराते हुए मेहमान टीम को पांचवां झटका दिया. इससे पहले विशाखापत्तनम में जहां वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की थी वहीं कोच्चि में खेले गए पहले वनडे में भारत की जीत हुई थी.Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma