भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम को शवों को लेने की पेशकश की है। भारत ने कहा कि वह अपने जवानों की लाशें अंतिम संस्कार के लिए ले जा सकता है। भारतीय सेना एलओसी पर फायरिंग कर रहे पाकिस्तान को मुंडतोड़ जवाब दे रही है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) ने जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) को पार कर  भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी। इस दाैरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बैट की ओर से किए गए हमले को नाकाम कर दिया है। भारतीय सेना के जाबाजों ने पांच से सात घुसपैठियों को मार गिराया। सफेद झंडे के साथ आकर ले जाएं शवजवाबी कार्रवाई के बाद भारत ने पाकिस्तान से शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने को कहा है। अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पाक सेना को भारतीय सेना से संपर्क करने को कहा गया है क्योंकि मारे गए बैट कमांडोज के शव भारतीय नियंत्रण रेखा पर हैं। पाकिस्तान सेना से कहा गया है कि लाशें ले जाने के लिए उसे सफेद झंडे के साथ आना होगा।


जम्मू-कश्मीर : शोपियां और बारामूला में हुई मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी किए ढेरभारतीय सेना मुंडतोड़ जवाब दे रही

बैट में आमतौर पर पाक सेना के विशेष बल के जवान और आतंकवादी शामिल होते हैं। सूत्रों का कहना है कि बैट ने 31 जुलाई रात को घुसने का प्रयास किया था। करीब चार डेडबाॅडीज तो पाकिस्तान सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप के कमांडो या आतंकवादियों के हैं। एलओसी पर फायरिंग कर रहे पाकिस्तान को भारतीय सेना मुंडतोड़ जवाब दे रही है। Amarnath Yatra : जम्मू-कश्मीर के गवर्नर बोले अफवाहों पर न जाएं, हवाई टिकट कैंसिल पर मिलेगा पूरा रिफंड

Posted By: Shweta Mishra